24 घंटे में टूट गया सोने का रिकॉर्ड, दिल्ली में इतनी चुकानी…- भारत संपर्क

0
24 घंटे में टूट गया सोने का रिकॉर्ड, दिल्ली में इतनी चुकानी…- भारत संपर्क
24 घंटे में टूट गया सोने का रिकॉर्ड, दिल्ली में इतनी चुकानी होगी कीमत

देश की राजधानी दिल्‍ली में बुधवार को गोल्‍ड के दाम नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. Image Credit source: OsakaWayne Studios/Moment/Getty Images

मार्च के महीने में लगातार चौथे दिन सोने की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. जिसकी वजह से 24 घंटे में गोल्ड की कीमत ने दिल्ली में नया रिकॉर्ड बना लिया है. इन चार दिनों में गोल्ड की कीमत में 2000 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में भी गोल्ड कीर कीमत में तेजी जारी जारी है. वैसे आज वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत लाइफ टाइम हाई से नीचे चल रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड की कीमत कितनी देखने को मिल रही है.

दिल्ली में रिकॉर्ड लेवल पर सोना

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच देश की राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपए की बढ़त के साथ 65,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लगातार दूसरे दिन बढ़त हासिल करते हुए सोना 65,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में सोने की कीमत 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, चांदी की कीमत 400 रुपए की गिरावट के साथ 74,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. बीते कारोबारी सत्र में यह 74,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी

इंटरनेशनल मार्केट में कितनी तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोना (24 कैरेट) 65,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 150 रुपए की तेजी को दर्शाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,122 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर की मजबूती दर्शाता है. हालांकि, चांदी अपने पिछले बंद भाव 23.88 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले घटकर 23.75 डॉलर प्रति औंस पर थी.

ये भी पढ़ें

एमसीएक्स पर कितने दाम

वहीं दूसरी ओर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन रिकॉर्ड लेवल से नीचे कारोबार कर रहा है. मौजूदा समय यानी शाम 6 बजकर 40 मिनट पर गोल्ड 46 रुपए की मामूली तेजी के साथ 64,891 रुपए पर कारोबार कर रहा है. जबकि 64,941 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था. वैसे आज सुबह 64,702 रुपए के साथ ओपन हुआ था. मंगलवार को गोल्ड की कीमत 65,140 रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…