MP: 500 कपल्स के तलाक की वजह बना मोबाइल, सबसे ज्यादा लव मैरिज के केस | jaba… – भारत संपर्क

0
MP: 500 कपल्स के तलाक की वजह बना मोबाइल, सबसे ज्यादा लव मैरिज के केस | jaba… – भारत संपर्क

कॉन्सेप्ट इमेज.
सोशल मीडिया के जरिए जुड़ने वाले रिश्ते सोशल मीडिया की वजह से ही टूट रहे हैं. बीते पांच सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो पूरी दुनिया को छोटी सी डिबिया में समेटने वाला मोबाइल रिश्तों में दरार की मुख्य वजह बन रहा है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के आंकड़े बता रहे हैं. जबलपुर SP ऑफिस में स्थित परिवार परामर्श केंद्र में हर दिन लगभग दो दर्जन मामले पहुंच रहे हैं, जिनमें परिवार बिखरते हुए नजर आते हैं. आज हम आपको प्रेम संबंधों की कमजोर कड़ी को बताने जा रहे हैं. चंद दिनों की पहचान के आधार पर हुए प्रेम विवाह लंबे समय तक नहीं चल रहे हैं. पढ़ें TV9 डिजिटल की खास रिपोर्ट…
शादी एक पवित्र बंधन है. कहते हैं कि यह रिश्ता सात जन्मों का होता है, लेकिन प्रेम से शुरू हुआ यह रिश्ता अब बहुत जल्द टूटने की कगार पर पहुंच रहा है. दरअसल, जबलपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पिछले कुछ सालों में हजारों की संख्या में ऐसे मामले पहुंचे हैं, जिनमें अधिकांश प्रेम विवाह के हैं. बीते कुछ सालों से लेकर अब तक तकरीबन 15 हजार से ज्यादा मामले पहुंचे हैं, जिसमें तकरीबन 75% मामले प्रेम विवाह के हैं. जो विवाह के पहले साथ जीने-मरने की कसम खाते थे, अब वह एक पल भी साथ रहना नहीं चाहते. कपल्स में लव मैरिज करने के चंद महीनों बाद ही विवाद शुरू हो गया और रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच गए. अब तक प्रेम विवाह के 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
ये रहे विवाद के मुख्य कारण
ये भी पढ़ें

अविश्वास, संदेह और सोशल मीडिया के 405 मामले
घरेलू हिंसा और मोबाइल में व्यस्त रहने की वजह से समय न देने के 490 मामले
परिजनों का अनावश्यक हस्तक्षेप के 260 मामले
आत्महत्या की धमकी, छोटी-छोटी बातों पर विवाद के 250 मामले
नशे के कारण विवाद के 370 मामले
असफल प्रेम विवाह के 250 मामले
मानसिक तनाव एवं असाध्य रोग के 205 मामले
संयुक्त परिवार में विवाद के 258 मामले
बेरोजगारी एवं आर्थिक तंगी के 25 मामले
वधु पक्ष की ओर से दर्ज शिकायतें 60 प्रतिशत
वर पक्ष ओर से दर्ज शिकायतें 40 प्रतिशत
विवादित मामलों में सफलता का प्रतिशत 28

परिवार परामर्श केंद्र के मुख्य सलाहकार अंशुमान शुक्ला का कहना है कि प्रेम विवाह करना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन न समझी में उठाया गया यह कदम दो रिश्तों को ही नहीं बल्कि दो परिवारों को भी बर्बाद कर देता है. सोशल मीडिया के जमाने में युवक और युवती बहुत ही कम दिनों की पहचान में ही प्रेम संबंधों में जुड़ जाते हैं और फिर शादी कर लेते हैं, लेकिन शादी के बाद शुरू होती है असली अग्नि परीक्षा.
एक-दूसरे को न समझना बड़ा कारण
एक-दूसरे के प्रति प्रेम धीरे-धीरे कम हो जाता है और हालात विवाद के बन जाते हैं. परिवार परामर्श केंद्र में आने वाले ऐसे अधिकांश मामलों में एक-दूसरे को न समझना ही बड़ा कारण सामने आया है. कम उम्र में प्रेम विवाह करना भी इसके पीछे एक बड़ी वजह है. अंशुमान शुक्ला बताते हैं कि प्रेम विवाह से संबंधित आए विवादित मामलों में सफलता का प्रतिशत केवल 28% है. लाख समझाने के बावजूद भी शादी के बाद प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के साथ रहना पसंद नहीं करते हैं.
परिवार परामर्श केंद्र में तैनात पुलिस अधिकारी सुप्रिया जैन का भी कहना है कि सोशल मीडिया प्रेम संबंधों में दरार डालने का एक बड़ा कारण बनकर सामने आया है. इसके साथ ही प्रेम संबंधों के दौरान प्रेमी जोड़े केवल एक-दूसरे को ही समझ पाते हैं. एक-दूसरे के परिवारों को नहीं, लेकिन शादी के बाद जब प्रेमिका प्रेमी के घर दुल्हन बनकर जाती है तो उसका सामना पूरे परिवार से होता है और फिर वह विवाद का कारण बनता है.
बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी जिम्मेदार
मनोवैज्ञानिक अनुपमा तिवारी का भी कहना है कि इसके पीछे एक बड़ी वजह कम उम्र और न समझी तो है ही, लेकिन अभिभावकों की भी उतनी ही जिम्मेदारी है. बच्चों की खुशी को पूरा करने के लिए अभिभावक प्रेम विवाह को मंजूरी तो दे देते हैं, लेकिन आगे चलकर निभाना बहुत मुश्किल हो जाता है. मनोवैज्ञानिक अनुपमा तिवारी का कहना है कि प्रेम विवाह कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन प्रेम विवाह पूरी समझदारी और जिम्मेदारी के साथ ही करना चाहिए.
कुल मिलाकर यह भी कहा जा रहा है कि जो मोबाइल वर्तमान में एक-दूसरे से जुड़ने की कड़ी है, वही आज रिश्ते टूटने की सबसे बड़ी वजह भी बन रहा है. जरूरत है हमें एक-दूसरे को समझने की, समय देने की, लेकिन प्रेम विवाह पूरी समझदारी और जिम्मेदारी के साथ ही करना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क