US में शिव भक्ति में लीन दिखे शिवभक्त, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर गूंजा हर हर… – भारत संपर्क

0
US में शिव भक्ति में लीन दिखे शिवभक्त, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर गूंजा हर हर… – भारत संपर्क
US में शिव भक्ति में लीन दिखे शिवभक्त, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर गूंजा हर-हर महादेव

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर गूंजा ‘हर हर महादेव’

महाशिवरात्रि का महापर्व आने वाला है. देशभर में महादेव के जयकारे के साथ तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर भी ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा. लोग महादेव की मस्ती में झूमते नजर आए.

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर की बेहद बिजी सड़क पर हर तरफ केवल महादेव का जयकारा लग रहा है. शिवरात्री का पावन पर्व आ रहा है और ऐसे में शिव और शंभू के मंत्रोच्चार के साथ एक असामान्य दृश्य देखने को मिला. दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले महाशिवरात्रि कार्यक्रमों में से एक सद्गुरु के साथ महाशिवरात्रि का वीडियो जब स्क्वायर के बड़े स्क्रीन पर चला तो हर तरफ केवल इसी का शोर था.

ये भी पढ़ें- UAE में रमजान से पहले सड़कों से लोगों को क्यों उठा रही पुलिस? बड़े-बड़े पैसे वाले गिरफ्तार

“हर हर महादेव” की धुन पर नाचे न्यूयॉर्कवासी

न्यूयॉर्कवासी “हर हर महादेव” की धुन पर नाचने से खुद को नहीं रोक पा रहे थे. सद्गुरु ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकॉउंट पर ये वीडियो भी साझा किया है. आप वीडियो में देख सकते हैं हर-हर महादेव के गीत पर लोग किस तरह से झूम रहे हैं. सद्गुरु ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया भगवान शिव की महान रात के महत्व को समझ रही है, जहां न्यूयॉर्कवासी भारत में आदियोगी में महाशिवरात्रि के जादू को देखने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं. सद्गुरु और कार्यक्रम के बारे में जानकर लोग बेहद रोमांचित दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में यहां दी गई थी शहीद भगत सिंह को फांसी, नाम ना बदलने पर नोटिस

महाशिवरात्रि का भव्य कार्यक्रम

बता दें तमिलनाडु में आदियोगी के मशहूर चेहरे के सामने सद्गुरु के साथ महाशिवरात्रि के भव्य कार्यक्रम को दुनिया में सबसे प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रमों में से एक होने गौरव हासिल है. इस साल भी ये कार्यक्रम होगा जहां आपको संगीत, नृत्य और साधना का अटूट संगम देखने को मिलेगा. यह कार्यक्रम 8 मार्च, शाम 6 बजे से 9 मार्च, सुबह 6 बजे तक दुनिया भर की 22 भाषाओं में सद्गुरु के यूट्यूब चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क