बढ़ेगी किसानों की इनकम, अब भारत से भूटान और मॉरीशस जाएगी…- भारत संपर्क

0
बढ़ेगी किसानों की इनकम, अब भारत से भूटान और मॉरीशस जाएगी…- भारत संपर्क
बढ़ेगी किसानों की इनकम, अब भारत से भूटान और मॉरीशस जाएगी प्याज

देश से होगा प्यात का निर्यातImage Credit source: Unsplash

देश में प्याज की पर्याप्त उपलब्धता के चलते अब केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले इससे जुड़े किसानों को साधने की तैयारी कर ली है. सरकार ने भारत से प्याज के एक्सपोर्ट को अनुमति दे दी है. अब देश से पड़ोसी मुल्क भूटान समेत मॉरीशस और बहरीन जैसे देशों को प्याज एक्सपोर्ट किया जाएगा. प्याज की खेती में लगे किसान लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे.

केंद्र सरकार ने बुधवार को नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से प्याज के एक्सपोर्ट की अनुमति दे दी है. प्याज का ये निर्यात भूटान, बहरीन और मॉरीशस को किया जाना है.

देश से बाहर जाएगी 4750 टन प्याज

भारत में विदेश से होने वाले व्यापार की निगरानी करने वाली संस्था विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि भारत से भूटान को 550 टन, बहरीन को 3,000 टन और मॉरीशस को 1,200 टन प्याज एक्सपोर्ट किए जाने की अनुमति है. एनसीईएल के माध्यम से ही इन तीन देशों में प्याज के एक्सपोर्ट को नोटिफाई किया गया है. डीजीएफटी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत काम करता है. ये देश में आयात-निर्यात से जुड़े मानकों पर नजर रखता है.

ये भी पढ़ें

यूएई और बांग्लादेश को भेजा चुका है प्याज

भारत ने पिछले सप्ताह ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बांग्लादेश को कुल 64,400 टन प्याज का एक्सपोर्ट करने की अनुमति दी थी. हालांकि देश में प्याज के खुले एक्सपोर्ट पर अभी प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में सरकार जो प्याज एक्सपोर्ट कर रही है, वह उन देशों की सरकार की ओर से मांगी गई मदद को लेकर की जा रही है.

देश में पिछले साल आठ दिसंबर को सरकार ने घरेलू लेवल पर उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रित रखने के मकसद से इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार पहले भी कई कदम उठा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क