Ultratech Cement और TV9 Network ने मिलाया हाथ, एक्सपर्ट…- भारत संपर्क

0
Ultratech Cement और TV9 Network ने मिलाया हाथ, एक्सपर्ट…- भारत संपर्क
Ultratech Cement और TV9 Network ने मिलाया हाथ, एक्सपर्ट सिखाएंगे घर बनाने के गुर

अल्ट्राटेक सीमेंट की टीवी9 से साझेदारी

भारत में अधिकतर लोगों के लिए अपना घर बनाना सिर्फ ईंट से ईंट जोड़ना नहीं होता, बल्कि ये उनके लिए जीवनभर का निवेश होता है. फिर भी एक समस्या है, जो लोग अपना खुद को घर बनाते हैं उनमें से अधिकतर अक्सर को मकान बनाने से जुड़े सही सवाल पूछने नहीं आते, या फिर उन्हें इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती. जबकि अपने सपनों का घर बनाने के लिए उनका ये सवाल पूछा जाना जरूरी है.

मकान बनाने वालों के लिए ये सिर्फ ढांचा मात्र नहीं होता, बल्कि ये उनकी जिंदगी का एक अहम पड़ाव भी होता है. जब कोई व्यक्ति अपना पहला घर बनाता है, तो उसके लिए ये एक समय लेने वाली लंबी और जटिल प्रोसेस होती है. इस प्रोसेस में बहुत कुछ दांव पर लगा होता है. ऐसे में अल्ट्राटेक सीमेंट और टीवी9 नेटवर्क की इस साझेदारी में उन्हें एक्सपर्ट से इस बारे में पूरी सलाह मिलेगी और वह खुद को सशक्त भी महसूस करेंगे.

ये भी पढ़ें

जब सलाह मिलेगी नंबर-1 से

अल्ट्राटेक सीमेंट जहां देश का नंबर-1 सीमेंट ब्रांड है. वहीं टीवी9 नेटवर्क देश का नंबर-1 न्यूज नेटवर्क है. ऐसे में जब लोगों को देश के दो नंबर-1 ब्रांड से घर बनाने की सलाह मिलेगी, तो असल मे ये ‘बात घर की’ होगी. ‘बात घर की’ कैंपेन के तहत कोशिश ये की जा रही है कि घर बनवाने वाले इंडिविजुअल्स को इससे जुड़ी सारी जानकारी और समाधान एक ही जगह मिले. उन्हें घर बनाने में काम आने वाली भरोसेमंद जानकारी और गाइडेंस मिले.

कैसे आपकी मदद करेगा ये इनिशिएटिव?

‘बात घर की’ इनिशिएटिव के तहत टीवी9 के एंकर्स घर बनाने से जुड़े एक्सपर्ट्स के साथ टीम-अप करेंगे. इसमें एक वीडियो सीरीज तैयार की जाएगी, जहां 20 ऐसे टॉपिक्स पर बात की जाएगी, जो घर बनाने वालों को उसमें इस्तेमाल होने वाले सही मटेरियल से लेकर अन्य जरूरी बातों की जानकारी देंगे. उनको घर बनाने में काम आने वाली स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस दी जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क