Raigarh News: पुरानी रंजिश पर युवक की धारदार हथियार से हत्या…2…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पुरानी रंजिश पर युवक की धारदार हथियार से हत्या…2…- भारत संपर्क

रायगढ़ । कल 5 मार्च की रात्रि थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतगर्त बस स्टैण्ड तिराहा के पास सपना मोबाइल दुकान के परछी में सो रहे जगन्नाथ चौहान (25 साल) की उसी के मोहल्ले के दो लड़कों द्वारा पूर्व रंजिश पर हाथ, मुक्का से मारपीट कर चाकू से पेट, सीने में मारकर गंभीर चोट पहुंचाये । आहत को उसके घरवालों द्वारा डॉयल 112 वाहन से सीएचसी घरघोड़ा लेकर गये, जहां डॉक्टर ने जगन्नाथ चौहान को मृत बताया । मृतक के भाई विष्णु चौहान (20 साल) के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में विधि के साथ संघर्षरत दो बालकों पर हत्या का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा की टीम द्वारा त्वरित जांच, विवेचना कार्यवाही करते हुए दोनों अपचारी बालकों को हिरासत में लिया गया । मृतक के परिजन बताये कि जगन्नाथ चौहान घूम-घूम कर कबाड़ी बीनने का काम करता था, जिसका अपचारी बालकों से पूर्व विवाद था । हिरासत में लिये गये अपचारी बालकों ने पूर्व झगड़ा विवाद में जगन्नाथ चौहान के साथ मारपीट कर हत्या करना बताये हैं । दोनों विधि के साथ संघर्षरत दो बालकों से 02 नग चाकू एवं घटना के समय पहने कपड़े को जप्त कर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है ।

एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देश एवं एसएसपी संजय महादेवा व एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक शरद चन्द्रा, उप निरीक्षक करमू साय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक उद्यो पटेल, प्रहलाद भगत, सुमित उरांव की अहम भूमिका रही है ।

Previous articleमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : जिले के 6 स्थानों पर 291 जोड़ो का होगा सामूहिक विवाह
Next articleRaigarh News: वीज़ा पावर प्लांट में कबाड़ चोरी करते पांच आरोपी गिरफ्तार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क