इस मुस्लिम देश का दर्द सुनकर भूल जाएंगे गाजा और फिलीस्तीन, 50 लाख लोगों पर भूख का… – भारत संपर्क

0
इस मुस्लिम देश का दर्द सुनकर भूल जाएंगे गाजा और फिलीस्तीन, 50 लाख लोगों पर भूख का… – भारत संपर्क
इस मुस्लिम देश का दर्द सुनकर भूल जाएंगे गाजा और फिलीस्तीन, 50 लाख लोगों पर भूख का संकट

सुडान में बढ़ा भूख का संकट

हजारों मौंते, लाखों लोग दर-ब-दर. ये आंकड़े पढ़कर संभव है आपके जहन में गाजा और फिलीस्तीन के लोगों का ध्यान आए. पर ये भयावह तस्वीर आज अफ्रीकी देश सूडान की भी है. एक देश जो पिछले 11 महीनों से जल रहा है. जहां मानवीय संकट भयावह होता जा रहा है. वहां की सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स में जंग छिड़ने की वजह से लगातार गोलीबारी और बमबारी हो रही है. 80 लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. जंग से हालात अब इस कदर बिगड़ गए हैं कि सुडान दुनिया के सबसे बड़े भूख संकट में फंस गया है. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने ऐसी चेतावनी दी है. ऐजेंसी के मुताबिक 2.5 करोड़ लोग पहले ही खाने की कमी से जूझ रहे हैं तो वहीं 50 लाख लोगों को तो एक दिन का भरपूर खाना भी नसीब नहीं है.

50 लाख लोग अब भुखमरी की चपेट में

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी) का कहना है कि देश भर में 10 में से नौ लोग ऐसे हैं जिन्हें भर पेट खाना भी नहीं मिल पा रहा है. इसकी एक वजह है कि ये सभी लोग ऐसे हिंसा प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं जहां राहत सामग्री पहुंचाना बहुत ही मुश्किल काम है. युद्ध की वजह से 1.8 करोड़ लोग गंभीर रूप से खाद्य असुरक्षित हैं और 50 लाख लोग अब भुखमरी का सामना कर रहे हैं. डब्ल्यूएफपी के कार्यकारी निदेशक सिंडी मैक्केन ने कहा है कि, ”बीस साल पहले, दारफुर में दुनिया का सबसे बड़ा भूख संकट था और दुनिया प्रतिक्रिया देने के लिए एकजुट हुई थी. लेकिन आज सूडान के लोगों को भुला दिया गया है. लाखों लोगों की जिंदगियां और पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता दांव पर है.”

महिलाओं-लड़कियों के साथ रेप

राहत सामग्री पहुंचाने का संकट तब और गहराया जब स्थानीय अधिकारियों ने सीमा पार ट्रक काफिले की अनुमति रद्द कर दी. डब्लूएफपी की ओर से यह चेतावनी तब आई जब संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को इस बात के सबूत मिले हैं कि रैपिड सपोर्ट फोर्सेड ने 14 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया है. पिछले साल जुलाई में ही संयुक्त राष्ट्र ने कहा थी कि कम से कम 40 लाख महिलाओं और लड़कियों पर यौन हिंसा का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें

जंग की वजह क्या है?

15 अप्रैल 2023 को सूडानी सशस्त्र बल (Sudanese armed force)प्रमुख अब्देल फतह अल-बुरहान और उनके पूर्व डिप्टी मोहम्मद हमदान डागलो, अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (Rapid Support Forces) के कमांडर के बीच सत्ता और ताकत को लेकर जंग छिड़ गई थी. जिसकी कीमत आज पूरा देश चुका रहा है. 45.7 मिलियन आबादी वाला यह देश युद्ध के चलते लगभग खाली हो चुका है और दिन पर दिन हालात बदतर ही होते जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क