तेल का पेमेंट देने के पड़े लाले, बांग्लादेश ने सऊदी अरब से लगाई मदद की गुहार |… – भारत संपर्क

0
तेल का पेमेंट देने के पड़े लाले, बांग्लादेश ने सऊदी अरब से लगाई मदद की गुहार |… – भारत संपर्क
तेल का पेमेंट देने के पड़े लाले, बांग्लादेश ने सऊदी अरब से लगाई मदद की गुहार

बांग्लादेश आर्थिक संकट से गुजर रहा है और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार सऊदी अरब की ओर देख रही है.

बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद सऊदी अरब दौरे पर हैं. राजधानी जेद्दा में अपने सऊदी काउंटरपार्ट के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कच्चे तेल आयात के लिए सऊदी का सहयोग मांगा है. बता दें कि बांग्लादेश आर्थिक संकट से गुजर रहा है और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार सऊदी अरब की ओर देख रही है. इसके अलावा हसन महमूद ने गाजा संकट पर जेद्दा में हुई ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (OIC) की मीटिंग में भी हिस्सा लिया. इस बैठक में OIC से जुड़े देशों के दर्जनों विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया.

सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से मुलाकात के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने बैठक पर अपनी संतुष्टि जाहिर की और सऊदी से मदद की उम्मीद जताई. बीपीसी (Bangladesh Petroleum Corporation) के डिप्टी मैनेजर ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेश अपने घटते विदेशी मुद्रा भंडार की वजह से तेल की पेमेंट के लिए संघर्ष कर रहा है. ऐसे में सऊद अरब से मिला सहयोग मददगार साबित होगा.

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश का सऊदी से तेल निर्यात

देश के तेल निर्यात पर नियंत्रण रखने वाली बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेश के मुताबिक बांग्लादेश अपनी अधिकांश तेल जरूरतों को आयात से पूरी करता है. देश को सालाना अपनी तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए करीब 1.5 मिलियन मेट्रिक टन कच्चे तेल की जरुरत है.

बैठक के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने दोनों देशों के राजनायिक संबंधों पर संतोष जाहिर किया और उम्मीद जताई के आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे. बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भी अपने बयान में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की बात कही है और बताया कि विदेश मंत्री महमूद ने भी कच्चे तेल की खरीद के सऊदी से मदद मांगी है.

बांग्लादेश वर्तमान में सऊदी अरामको से लगभग 700,000 मीट्रिक टन कच्चे तेल का आयात करता है और अब तक जेद्दा स्थित इंटरनेशनल इस्लामिक ट्रेड फाइनेंस कॉरपोरेशन के फंड की मदद से सऊदी को समय पर भुगतान करने में कामयाब रहा है. BPC अधिकारी ने बताया, अगर हम भुगतान को 30 दिनों से अधिक समय तक टाल सकते हैं, तो हम अन्य पेट्रोलियम उत्पादों को आयात करने के लिए इस ITF फंड का इस्तमाल करने में सक्षम होंगे. इसलिए, इससे हमारा वित्तीय बोझ कुछ हद तक कम हो जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क