भारत को जल्द मिलेगी बुलेट ट्रेन, होली से पहले जापान से फाइनल…- भारत संपर्क

0
भारत को जल्द मिलेगी बुलेट ट्रेन, होली से पहले जापान से फाइनल…- भारत संपर्क
भारत को जल्द मिलेगी बुलेट ट्रेन, होली से पहले जापान से फाइनल हो सकती है डील

भारत को जल्द मिलेगी बुलेट ट्रेन, होली से पहले जापान से फाइनल हो सकती है डील

जिस स्पीड से भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. वो दिन दूर नहीं जब भारत में जल्द ही आपको बुलेट ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. होली से पहले भारत जापान से पहली छह E5 सीरीज शिंकानसेन ट्रेनों (बुलेट ट्रेन) खरीद के सौदे को पूरा कर सकता है. डील फाइनल होने के बाद जून-जुलाई 2026 में गुजरात में पहली ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) इस साल 15 अगस्त तक ट्रेनों की खरीद, ऑपरेटिंग सिस्टम सहित सभी अनुबंधों के लिए बोली लगाएगी. जिससे जल्द ही देश में बुलेट ट्रेनों का परिचालन किया जा सके.

जल्द शुरू होगी बुलेट ट्रेन सर्विस

अहमदाबाद और मुंबई के बीच 508 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर में ‘सीमित स्टॉप’ और ‘ऑल स्टॉप’ सेवाएं होंगी. यहां सीमित स्टॉप वाली ट्रेनें मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी केवल दो घंटे में तय करेंगी. वहीं दूसरी सेवा में लगभग 2 घंटे और 45 मिनट लगेंगे. अधिकारियों ने कहा कि जनवरी तक परियोजना की कुल फिजिकल प्रोग्रेस लगभग 40% है. इसमें से गुजरात में प्रगति अधिक (48.3%) है. वहीं, महाराष्ट्र में उपलब्धि लगभग 22.5% है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में परियोजना में 100 किमी से अधिक वायाडक्ट (ऊंचा विस्तार) पूरा हो चुका है. पिछले एक साल में छह नदी पुल पूरे हो चुके हैं. गुजरात में 20 पुलों में से सात पूरे हो चुके हैं.

पूरा हो जाएगा काम

रेलवे मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि हाल के महीनों में महाराष्ट्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. राज्य प्रशासन ने सभी जिला कलेक्टरों को इस महीने के अंत तक जमीन सौंपने का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. परियोजना को वैधानिक अनुमति प्राप्त हुई. एक सूत्र ने कहा कि हम यह देखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि पिछली महाराष्ट्र सरकार के कारण हमने जो समय गंवाया है उसकी भरपाई के लिए हम भौतिक प्रगति को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …