बाल बाल बचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, बेहद करीब गिरी मिसाइल | missile attack… – भारत संपर्क

0
बाल बाल बचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, बेहद करीब गिरी मिसाइल | missile attack… – भारत संपर्क
बाल-बाल बचे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, बेहद करीब गिरी मिसाइल

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के काफिले के बेहद करीब मिसाइल गिरने की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बाल बाल बचे हैं. रुस-यूक्रेन युद्ध की शुरूआत के बाद पहली बार जलेंस्की के इतने करीब मिसाइल अटैक हुआ है.

जानकारी के मुताबिक ओडेसा में यूक्रेन के राष्ट्रपति और ग्रीस के प्रधानमंत्री की मुलाक़ात होनी थी. पर राष्ट्रपति जेलेंस्की का काफिला जब ग्रीस एंबेसी पहुँचा तो करीब 100 मीटर की दूरी पर मिसाइल से हमला हुआ.

रूस-यूक्रेन जंग के अभी पिछले महीने ही दो साल पूरे हुए हैं. कुछ एक कोशिशों के बावजूद अब तक दोनों देशों के बीच शांति स्थापित नहीं हो सकी है. कुछ दिनों के अंतराल पर लगातार ड्रोन अटैक और मिसाइल से हमले की खबरें आती रहती हैं.

रूस-यूक्रेन जंग पर क्या सोचता है यूरोप

इस यूद्ध को लेकर यूरोपियन काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस का एक सर्वे काफी दिलचस्प बात कहा है. यूरोपियन काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के सर्वे की मानें तो यूरोप के अधिकतर लोग रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन का समर्थन करते हैं.

हालांकि, 10 में से केवल 1 को ही ये लगता है कि यूक्रेन जीत सकता है जबकि ज्यादातर लोग मानते हैं इस जंग को समझौते ही से खत्म किया जा सकता है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यूक्रेन की रूस के साथ बातचीत के बजाय जवाबी कार्रवाई का समर्थन करते हैं.

ये खबर अभी ब्रेक हुई है, हम अपडेट कर रहे हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क