मुश्किलों में घिरी स्पाइसजेट को मिली राहत, खत्म हुआ 413…- भारत संपर्क

0
मुश्किलों में घिरी स्पाइसजेट को मिली राहत, खत्म हुआ 413…- भारत संपर्क
मुश्किलों में घिरी स्पाइसजेट को मिली राहत, खत्म हुआ 413 करोड़ का विवाद

कम हुई स्पाइजेट की मुश्किलें

भारत की बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट अपनी मुश्किलों को कम करने की कोशिश कर रही है. इस कोशिश में कंपनी को गुरुवार को सफलता मिली है. मुश्किलों से उबरने की कोशिश में लगी स्पाइसजेट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने विमान पर किराए पर देने वाली कंपनी एशलॉन आयरलैंड मैडिसन वन लिमिटेड के साथ 413 करोड़ रुपये का विवाद सुलझा लिया है.

यह पिछले दो हफ्ते में इस तरह का तीसरा विवाद है जिसका स्पाइसजेट ने निपटारा किया है. स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि एशलॉन के साथ कानूनी विवाद का निपटान होने से 4.8 करोड़ डॉलर (करीब 398 करोड़ रुपये) की बचत होगी.

685 करोड़ की बचत

ये भी पढ़ें

इस विवाद निपटान के तहत स्पाइसजेट दो एयरफ्रेम का अधिग्रहण करेगी.आम तौर पर एयरफ्रेम बिना इंजन वाला विमान होता है.कई बाधाओं का सामना कर रही और धन जुटाने की प्रक्रिया में लगी एयरलाइन तीन विवादों का निपटान कर कुल तीन एयरफ्रेम हासिल कर रही है. ये एयरफ्रेम बोइंग 737 एनजी विमानों के हैं. स्पाइसजेट ने कहा कि इन सफल निपटानों से एयरलाइन को कुल 685 करोड़ रुपये की बचत हुई है.इसके पहले स्पाइसजेट ने पांच मार्च को लगभग 1.12 करोड़ डॉलर (93 करोड़ रुपये) के विवाद के संबंध में क्रॉस ओशन पार्टनर्स के साथ समझौता किया था. उससे पहले 28 फरवरी को स्पाइसजेट ने सेलेस्टियल एविएशन के साथ 2.99 करोड़ डॉलर (250 करोड़ रुपए का विवाद सुलझाया था.

5 फीसदी तक उछले शेयर

इस खबर के बाद स्पाइसजेट के शेयर में 5 फीसदी की जोरदार उछाल देखने मिली. गुरुवार के कारोबार में स्पाइजेट का शेयर 62 रुपए पर खुला. शुरुआती कारोबार में स्पाइजेट इंट्रा डे हाई पर कारोबार करता हुआ 65.40 पर पहुंच गया, कुछ ही घंटो में 5.50 परसेंट तक चढ़ गया. हालांकि बाद में इस शेयर में करेक्शन देखने को मिला. ट्रेडिंग खत्म होने के बाद स्पाइजेट का शेयर 64.10 रुपए पर बंद हुआ. बीते कुछ समय में स्पाइसजेच लगातार विवादों में रहा है. अभी हाल भी कंपनी ने 1400 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले के बाद स्पाइसजेट के अच्छे दिन आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुद्ध पेयजल की समस्या हो रही खत्म, गांव गांव पहुंच गया जल जीवन मिशन – भारत संपर्क न्यूज़ …| वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तहत जिलों में बनेंगे खेल स्टेडियम… – भारत संपर्क| पुलिस के स्टॉपर को उड़ाकर भागे अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान…- भारत संपर्क| पॉन्टिंग मामले में सौरव गांगुली ने किया गौतम गंभीर का बचाव, ऑस्ट्रेलिया को … – भारत संपर्क| उज्जैन: महाकाल का अनूठा भक्त, बाबा को चढ़ाई US डॉलर के नोटों की माला – भारत संपर्क