अब इंडोनेशिया में भी चलेगा का भारत का ‘रुपया’, RBI ने की ये…- भारत संपर्क

0
अब इंडोनेशिया में भी चलेगा का भारत का ‘रुपया’, RBI ने की ये…- भारत संपर्क
अब इंडोनेशिया में भी चलेगा का भारत का 'रुपया', RBI ने की ये बड़ी डील

RBI ने की बैंक इंडोनेशिया से डीलImage Credit source: TV9 Graphics

भारत लगातार दुनिया के कई देशों के साथ रुपए में व्यापार को बढ़ावा दे रहा है. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस से तेल खरीदने के मामले में तो भारत ने रुपए में व्यापार किया और डिस्काउंट पर कच्चा तेल भी खरीदा. अब भारत का यही रुपया इंडोनेशिया में भी चलेगा. लोग बिना करेंसी एक्सचेंज या डॉलर की व्यवस्था किए बगैर ही इंडोनेशिया के साथ व्यापार कर सकेंगे. इसके लिए भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई और बैंक इंडोनेशिया के बीच एक एमओयू साइन किया गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और बैंक इंडोनेशिया (बीआई) ने बृहस्पतिवार को आपस में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए. दोनों देश अब द्विपक्षीय व्यापार में स्थानीय मुद्रा के इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे. इसमें भारतीय रुपया और इंडोनेशिया का रुपैया दोनों मुद्रा शामिल हैं.

बनेगा रुपया-रुपैया में लेनदेन का सिस्टम

आरबीआई ने एक बयान में कहा है कि दोनों देशों के बीच सीमापार लेनदेन के लिए एक व्यवस्था बनेगी. भारतीय रुपये और इंडोनेशियाई रुपैया (आईडीआर) में लेनदेन हो सके इसके लिए ही दोनों देशों के केंद्रीय बैंक के बीच एमओयू पर साइन किया गया है. इस सिस्टम के बनने के बाद दोनों देशों के एक्सपोर्टर और इंपोर्टर को बहुत फायदा होगा. वह अपनी डोमेस्टिक करेंसी में ही बिल और भुगतान कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें

इस व्यवस्था का एक और फायदा होगा कि इंडोनेशियाई रुपैया और भारतीय रुपए के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार का विकास होगा. वहीं विदेशी मुद्रा के तौर पर भारतीय रुपए की मांग और विश्वसनीयता बढ़ेगी.

घटेगी लागत और समय लगेगा कम

आरबीआई के बयान के मुताबिक डॉलर से इतर घरेलू मुद्रा में व्यापार होने से इसकी लागत कम होगी. साथ ही लेनदेन का निपटान करने में कम समय लगेगा. इस एमओयू पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और बैंक इंडोनेशिया के गवर्नर पेरी वारजियो ने हस्ताक्षर किए हैं. इस साझेदारी से आरबीआई और बीआई के बीच द्विपक्षीय सहयोग और मजबूत होगा.

बयान में कहा गया है कि द्विपक्षीय लेनदेन में स्थानीय मुद्राओं का उपयोग अंततः भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ वित्तीय एकीकरण तथा प्राचीन काल से चले आ रहे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में योगदान देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उज्जैन: महाकाल का अनूठा भक्त, बाबा को चढ़ाई US डॉलर के नोटों की माला – भारत संपर्क| BPSC 70th CCE Prelims 2024: नहीं बदली है बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की…| राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 4 दिसंबर को – भारत संपर्क न्यूज़ …| कभी ‘शौकीन’ ‘ शर्माजी नमकीन’ कभी ‘विजय 69’, जब फिल्मी पर्दे पर बूढ़े किरदारों ने… – भारत संपर्क| MP: खेत में छिपकर बैठा था खूंखार जानवर, तभी पहुंचा किसान और कर दी चीर फाड़ – भारत संपर्क