‘महाशिवरात्रि’ से पहले पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में भारी भीड़, … – भारत संपर्क

0
‘महाशिवरात्रि’ से पहले पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में भारी भीड़, … – भारत संपर्क

बुजुर्ग की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मौजूद कुबरेश्वर धाम पर गुरुवार को 65 साल के बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह धाम पर रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने आए थे. मृतक बुजुर्ग उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाले थे. वह अपने परिवार के साथ दो दिन पहले धाम पहुंचे थे. बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बुजुर्ग रेलवे विभाग से रिटायर्ड थे.
कुबेरेश्वर धाम में सात दिन का रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा चल रही है. यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आए हुए हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर हो रहा धार्मिक आयोजन 7 से 13 मार्च तक चलेगा. भारी भीड़ को देखते हुए यहां 10 बेड का ICU हॉस्पीटल बनाया गया है जिसमें 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं.
अस्पताल ले जाने से पहले हुई मौत
गुरुवार दोपहर को कुबेरेश्वर धाम पर कार्यक्रम चल रहा था. धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए लखनऊ से रेलवे विभाग से रिटायर्ड रामगोपाल अपने परिजनों के साथ आए हुए थे. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रामगोपाल की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. साथ आए परिजन रामगोपाल के शव को लखनऊ ले जाने की तैयारी करने लगे.
ये भी पढ़ें

बेहोश होकर गिरे और तोड़ दिया दम
मृतक बुजुर्ग के साथ आई उनके परिजन सुशीला देवी ने बताया कि रामगोपाल दिल के मरीज थे. वह रेलवे से रिटायर्ड हुए थे. सोमवार शाम में परिवार के 6 सदस्य आए थे जिसमें रामगोपाल भी शामिल थे. वह सभी पंडाल में ही रुके हुए थे. दोपहर करीब 12 बजे रामगोपाल को टॉयलेट आया था. वह बाथरूम की कहकर पंडाल से गए थे. जब वह वापस आए तो उनकी तबीयत बिगड़ गई. ज्यादा गर्मी के कारण वह बेहोश होकर गिर गए थे. उन्होंने बताया कि जब रामगोपाल को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
रिपोर्ट – जावेद जाफरी/सिहोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क