तेज रफ्तार बस और ट्रक का हुआ आमना सामना, भयानक टक्कर में तीन की मौत | three… – भारत संपर्क

0
तेज रफ्तार बस और ट्रक का हुआ आमना सामना, भयानक टक्कर में तीन की मौत | three… – भारत संपर्क

बस और ट्रक के बीज जोरदार टक्कर
मध्य प्रदेश के सागर जिले में बस और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल, बस बीना से खिमलासा होते हुए खुरई जा रही थी. इसी दौरान बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में बस और ट्रक, दोनों के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक महिला यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना खुरई के खिमलासा रोड स्थित धागर गांव के पास तिराहे पर घटित हुई. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से खुरई के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, सागर ट्रांसपोर्ट की बस बीना से खिमलासा होते हुए खुरई जा रही थी. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. खिमलासा में रुकने के बाद खुरई के लिए बस रवाना हुई. सड़क पर जाते हुए दोनों ही ड्राइवर तेज रफ्तार में होने के कारण अपने वाहनों को कंट्रोल नहीं कर पाए, जिसके चलते बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर होते ही इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
इनकी चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर आस-पास के गांव वालों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. बस में करीब 40 यात्री घायल हो गए हैं. जिनका इलाज खुरई के सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है. फिलहाल, सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद खुरई देहात पुलिस और आसपास की एंबुलेंस सूचना पर मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें

20 से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें मामूली चोटे आई हैं. अधिकांश लोग आस-पास के गांव के रहने वाले हैं, जो खुरई जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद खुरई एसडीएम एसडीओपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का अस्पताल में इलाज कराया है.
रिपोर्ट- अमित अग्रवाल (सागर, मध्य प्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क