अनंत ही नहीं आकाश और श्लोका की शादी के भी थे चर्चे, जानें…- भारत संपर्क

0
अनंत ही नहीं आकाश और श्लोका की शादी के भी थे चर्चे, जानें…- भारत संपर्क

1260 करोड़ रुपए. यह किसी बिलेनियर की नेटवर्थ या किसी सरकारी प्रोजेक्ट का बजट नहीं है. यह वो अमाउंट है जो एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तीन दिन के प्री वेडिंग फंक्शंस में खर्च की है. अभी तक का पूरा खर्च शादी से पहले का है, शादी जुलाई 2024 में होने की उम्मीद है. जहां मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी से पहले के भव्य कार्यक्रम ने पूरी दुनिया में खूब चर्चा बटोरी है.

ये पहली बार नहीं है कि अंबानी पविार ने अपने घर की शादी में इतना खर्च कर रहा है. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आकाश अंबानी की शादी भी अपने समय की सबसे महंगी शादियों में से एक थी. खासकर श्लोका की शादी की चर्चा अपने समय में काफी हुई थी और इस शादी को भारत की सबसे महंगी शादी में शुमार किया गया था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर अनंत के साथ श्लोका और आकाश की शादी कितनी भव्य हुई थी और किस तरह का खर्च देखने मिला था.

3 लाख रुपए का था ईशा अंबानी की शादी का कार्ड

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामला की बॉक्स शेप वाले शादी के कार्ड की कीमत 3 लाख रुपए थी. इंवीटेशन के पहले पेज को डिजाइन काफी सुंदर था और उसमें लिखावट भी गोल्ड से की गई थी. कार्ड ओपन करने के बाद बॉक्स से गायत्री मंत्र की आवाज आई थी.

जब बेयोंसे ने ​ईशा की शादी पर लिए थे 33 करोड़ रुपए

अनंत की प्री वेडिंग रिहाना की परफॉर्मेंस और उनकी फीस की काफी चर्चा हो रही है. लेकिन ईशा की शादी में बेयोंसे ने परफॉर्म किया था. उस समय इस परफॉर्मेंस के लिए लगभग 33 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था.

आकाश अंबानी की शादी में इस बैंड ने किया था परफॉर्म

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के लिए मुंबई में मंगल पर्व समारोह में मरून 5 ने परफॉर्मेंस दी. इस बैंड ने परफॉर्मेंस के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए लिए थे.

90 करोड़ का ईशा अंबानी लहंगा

ईशा अंबानी ने अपनी शादी में जो लहंगा पहना था उसकी कीमत 90 करोड़ रुपए थी. लाल और और सुनहरे रंग के इस लहंगे को अब नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में प्रदर्शित किया गया है.

अनंत-राधिका की सगाई में करोड़ों के तोहफे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को सगाई में करोड़ों रुपए के तोहफे दिए गए थे. मुकेश अंबानी ने कपल को उपहार के रूप में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी स्पीड दी जिसकी कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपए थी.

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में रिहाना का परफॉर्मेंस

हाल ही में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए कथित तौर पर 65 करोड़ से 74 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.

आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका की शादी

नीता अंबानी ने अपनी बहू को शादी में मौवाड एल’इन्कम्पैरेबल हार दिया था. जिसकी कीमत 451 करोड़ रुपए थी. इस हार में 229.52 कैरेट सफेद हीरे और 40.48 कैरेट का येलो डायमंड भी था.

ईशा की शादी में खर्च हुए थे 700 करोड़

दिसंबर 2018 में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी हुई थी, शादी का खर्च 700 करोड़ रुपए से ज्यादा था. जो अपने समय में देश की सबसे महंगी शादियों में एक थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोरमदेव मंदिर का हो रहा केमिकल ट्रीटमेंट एवं सुदृढ़ीकरण – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Rules: विदेशी खिलाड़ियों पर BCCI ने कसा शिकंजा, IPL में किया ये का… – भारत संपर्क| इस वजह से साउथ की फिल्मों में काम नहीं करते हैं शाहिद कपूर, एक्टर ने किया खुलासा – भारत संपर्क| MP: पानी से भरे गड्ढों के पास खेल रहे थे तीन बच्चे, डूबने से हुई मौत – भारत संपर्क| *विद्यार्थियों व शिक्षकों ने जाना इमरजेंसी में सीपीआर देने का तरीका, डीपीएस…- भारत संपर्क