Elon Musk और ChatGPT वाली कंपनी के बीच क्यों छिड़ी है जंग, आखिर चल क्या रहा है?… – भारत संपर्क

0
Elon Musk और ChatGPT वाली कंपनी के बीच क्यों छिड़ी है जंग, आखिर चल क्या रहा है?… – भारत संपर्क
Elon Musk और ChatGPT वाली कंपनी के बीच क्यों छिड़ी है जंग, आखिर चल क्या रहा है?

एलन मस्क जब किसी के पीछे पड़ते हैं तो हाथ धोकर उसके पीछे पड़ते हैं.

दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस और टेक मुगल एलन मस्क ने OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन पर मुकदमा कर दिया है. मस्क ने अल्टमैन पर ओपन एआई की स्थापना के दौरान 2015 में किए गए कॉन्ट्रैक्ट को तोड़ने का आरोप लगाया है और मस्क ने कोर्ट केस वापस लेने के लिए एक अजीब शर्त रखी है, जिसे पूरा करना सैम अल्टमैन के बस से बाहर है.

मस्क ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ओपनएआई अपने रास्ते से भटक गया है और अब ये नॉन प्रॉफिटेबल मिशन से प्रॉफिटेबल मिशन में बदल गया है और कंपनी अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है. आपको बता दें मस्क ने 2018 में ओपनएआई के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही मस्क लगातार ओपनएआई और सैम अल्टमैन को निशाने पर लेते रहते हैं.

ये भी पढ़ें

केस वापस लेने के लिए रखी अजीब शर्त

मस्क ने ओपनएआई और सैम अल्टमैन पर से केस वापस लेने के लिए अजीब शर्त रखी है. मस्क के अनुसार अगर ओपनएआई अपना नाम बदलकर क्लोज एआई कर देगा तो वो कोर्ट केस वापस ले लेंगे. इसके लिए मस्क ने सैम अल्टमैन का आईकार्ड पहने हुए एक फोटो भी एक्स पर पोस्ट किया है, आईकार्ड में ओपनएआई की जगह क्लोज एआई लिखा है और इसे सैम अल्टमैन पहने हुए हैं.

OpenAI ने मेल के जरिए दिया जवाब

मस्क ने ओपनएआई के बोर्ड से 2018 में इस्तीफा दिया था, उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से चलने वाला OpenAI अपने फोकस से भटक गया है. इस सबके बीच OpenAI की ओर से 6 मार्च को एक मेल के जरिए मस्क को जवाब दिया गया है, जिसमें निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने OpenAI को अपने लक्ष्य के लिए प्रेरित किया था, लेकिन ओपनएआई और मस्क के बीच कंपटीशन शुरू होने के बाद उन्होंने कोर्ट में केस दायर किया. जिससे प्रतिकूल असर पड़ा है और ओपनएआई उनकी भागीदारी के बिना अपने मिशन की ओर आगे बढ़ रहा है.

कानून विशेषज्ञों ने कही ये बात

कानून के जानकारों के अनुसार मस्क के दावों और ओपनएआई के प्रॉफिटेबल होने की बात को साबित करना मुश्किल है. लेकिन इस सबके बीच कानूनी विवाद ने एक बार फिर ओपनएआई को सुर्खियों में ला दिया है. इससे पहले ओपनएआई सैम अल्टमैन की बर्खास्तगी की वजह से सुर्खियों में आया था. जिसके बाद कंपनी ने अल्टमैन की बर्खास्तगी को वापस लेते हुए कानूनी फर्म विल्मेरहाले के नेतृत्व में एक आंतरिक जांच शुरू की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:- नशेड़ी पति का उत्पात,आवेश में आकर पत्नी और सास को उतारा…- भारत संपर्क| वांटेड अपराधी पर पुलिस ने रखा 25 Paise का इनाम, पब्लिक बोली- ‘अब खुद ही सरेंडर कर…| बेलतरा विधायक ने निगम वार्ड का दौरा कर जाना लोगों का हाल,…- भारत संपर्क| आदिवासी अँचलों में 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य प्रगति पर – भारत संपर्क न्यूज़ …| महिला दारोगा को जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, गाल पकड़कर खड़ी हो गईं मैडम- Video – भारत संपर्क