एक बीड़ी की चिंगारी और पलभर में स्वाह हो गया 7 हेक्टेयर का एरिया, घंटों धधक… – भारत संपर्क

0
एक बीड़ी की चिंगारी और पलभर में स्वाह हो गया 7 हेक्टेयर का एरिया, घंटों धधक… – भारत संपर्क

प्रतीकात्मक तस्वीर.
आग की छोटी सी चिंगारी क्या कुछ तबाह नहीं कर सकती, इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में देखने को मिला. यहां एक ट्रक ड्राइवर ने बीड़ी पीने के बाद उसे बिना बुझाए फेंक दिया. लेकिन शायद उसे भी खुद नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है. दरअसल, जिस जगह ट्रक ड्राइवर ने बीड़ी पीकर फेंकी, वहां काफी मात्रा में सूखी घास पड़ी हुई थी. बीड़ी में लगी आग घास में फैलने लगी और देखते ही देखने उसने विकराल रूप ले लिया. जिस कारण 7 हेक्टेयर तक फैली घास पलभर में जलकर भस्म हो गई.
घटना सेंधवा वनमंडल के गवाड़ी बीट की है. इस इलाके में काफी संख्या में पेड़ पौधे और घास लगी हुई है. सेंधवा के वन मंडलाधिकारी आई एस गडरिया ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे इस क्षेत्र में 2007-08 में प्लांटेशन किया गया था. इसी कारण यह हरा-भरा क्षेत्र है. हाईवे होने के कारण यहां से ट्रक वगैरह गुजरते रहते हैं. गुरुवार को किसी ट्रक ड्राइवर ने बीड़ी पीने के बाद उसे फेंक दिया.
लेकिन बीड़ी में लगी आग बुझी नहीं थी. जिस कारण आग की चपेट में घास आई और चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. इस कारण व7 हेक्टेयर तक लगी घास जलकर खाक हो गई. यह आग और ज्यादा फैल सकती थी. लेकिन समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दे दी गई. मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घंटों की मशक्कत के बाद आग शांत हुई.
ये भी पढ़ें

वन मंडलाधिकारी ने बताया कि आग को समय रहते बुझा दिया गया, जिस कारण 60 हेक्टेयर क्षेत्र में कराए गए 30000 पौधों के प्लांटेशन पर असर नहीं पड़ा. वहां पौधे सुरक्षित रहे. उन्होंने बताया कि 2023 में यहां वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था. इसके मद्देनजर वन क्षेत्र की तार फेंसिंग कर वहां पर प्लांटेशन करा दिया गया था. उन्होंने बताया कि आग से मुख्यतः घास जली है और सरफेस लेयर को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्लांटेशन सुरक्षित है.
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे किसी ट्रक ड्राइवर ने शौच के दौरान जलती हुई बीड़ी फेंक दी थी. उस अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क