Emmanuel macron ultimatum to vladimir putin if russian army moves towards kyiv or… – भारत संपर्क

0
Emmanuel macron ultimatum to vladimir putin if russian army moves towards kyiv or… – भारत संपर्क
मैक्रों का पुतिन को अल्टीमेटम, कीव या ओडेसा की ओर बढ़ी रूसी सेना तो फ्रांस देगा जवाब

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों. (फाइल फोटो)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और NATO के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है. एक ओर जहां रूसी राष्ट्रपति ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर नाटो ने यूक्रेन की मदद के लिए सेना भेजी तो परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ सकता है. वहीं अब फ्रांस ने सीधे तौर पर रूस को अल्टीमेटम दे दिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि अगर रूसी सेना ने कीव या ओडसा की ओर बढ़ने की कोशिश भी की तो फ्रांस अपनी सेना यूक्रेन में भेजने में जरा भी देर नहीं करेगा.

राष्ट्रपति मैक्रों ने अपनी पार्टी मीटिंग में कहा कि पुतिन को अब ये समझना होगा कि नाटो रूसी सेना की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. मैक्रों इससे पहले भी यूक्रेन में नाटो सैनिक भेजने की बात कर चुके हैं. यूरोपीय नेताओं की एक सभा के दौरान यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई चर्चा के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा था कि भविष्य में यूक्रेन में पश्चिमी सैनिकों को भेजने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को दो साल से ज्यादा का समय बीत चुका है.

हम रूस को किसी भी कीमत में जीतने नहीं देंगे

कुछ दिन पहले ही फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पेरिस में 20 यूरोपीय राष्ट्राध्यक्षों और अन्य पश्चिमी अधिकारियों की बैठक में कहा था कि, रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच हम हर वो आवश्यक कदम उठाने की कोशिश करेंगे जिससे रूस किसी भी तरह से ये युद्ध न जीत सके. मैक्रों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आज भले ही रूस से जंग में किसी भी तरह से सेना भेजने को लेकर कोई सहमति न हो लेकिन बदलती परिस्थितियों के संदर्भ में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. मैक्रों से पहले यूरोपीय नेताओं ने भी हाल के महीनों में रूसी सेना को रोकने को लेकर आवश्यक कदम उठाने की बात कही थी.

पुतिन देख चुके हैं परमाणु युद्ध की धमकी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और नाटो के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता जा रहा है. पुतिन ने कहा है कि अगर यूक्रेन की मदद के लिए नाटो की ओर से किसी भी तरह कोई सेना भेजने की कोशिश की गई तो परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ सकता है. रूसी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा, नाटो लगातार यूक्रेन की मदद कर रहा है और पिछले कुछ समय से यूक्रेन में नेटो की सेना भेजने की बात कर रहा है. उन्होंने कहा, इससे पहले जिसने भी यूक्रेन में सेना भेजने की कोशिश की है उसे हश्र याद है. अब अगर किसी ने ऐसा किया तो हाल और बुरा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क