Rupert Murdoch: ये बिजनेसमैन 92 की उम्र में करने जा रहा…- भारत संपर्क


मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोकImage Credit source: Victoria Jones/PA Images via Getty Images
मीडिया की दुनिया के सरताज रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में एक बार फिर अपने सिर पर सेहरा सजाने जा रहे हैं. जी हां, रूपर्ट मर्डोक उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचकर अपने नए पार्टनर के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ये उनकी 5वीं शादी होगी, जबकि एंगेजमेंट के तौर पर ये उनकी छठवीं सगाई होगी.
अरबपति उद्योगपति और मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोक अपनी पिछली शादियों और रिलेशनशिप्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. एक तरह से देखा जाए तो उन्होंने जीवन के अलग-अलग पड़ावों पर अलग-अलग रिलेशनशिप में मन्ना डे का ‘ऐ मेरी ज़ोहरा ज़बीं… तू अभी तक हैं हंसी और मैं जवां’ गाना गाया है.
ये बनेंगी मर्डोक की 5वीं दुल्हन
न्यूज कॉर्प के चेयरमैन एमिरेट्स रूपर्ट मर्डोक के ऑफिस ने हाल में जानकारी दी है कि वह एलेना ज़ुकोवा के साथ शादी करने वाले हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक दोनों ने गुरुवार को ही एंगेजमेंट की है. एलेना ज़ुकोवा की उम्र 67 साल है. वह एक रिटायर्ड मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट हैं.
ये भी पढ़ें
कमाल की बात ये है कि रूपर्ट मर्डोक की एलेना ज़ुकोवा से मुलाकात उनकी ही तीसरी पत्नी वेंडी डेंग ने ही करवाई थी. रूपर्ट मर्डोक और वेंडी डेंग के दो बच्चे भी हैं.
कैलिफोर्निया के वाइनयार्ड में होगी शादी
खबर के मुताबिक दोनों लोग पिछली गर्मियों के दौरान मिले थे और तभी से डेटिंग कर रहे हैं. दोनों प्रेमी जोड़े कैलिफोर्निया के एक वाइनयार्ड में शादी करने वाले हैं. ये शादी इस साल जून में होगी. ‘द टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं. हालांकि शादी को लेकर रूपर्ट मर्डोक की ओर से कोई बयान अब तक नहीं आया है.
2 साल पहले ही हुआ है तलाक
रूपर्ट मर्डोक का 2 साल पहले ही अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल के साथ तलाक हुआ है. जेरी हॉल एक सुपरमॉडल रही हैं. रूपर्ट मर्डोक से पहले वह रॉलिंग स्टोन्स बैंड के मिक जैगर के साथ लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में रही हैं. रूपर्ट मर्डोक के साथ उनकी शादी 6 साल चली और अगस्त 2022 में दोनों के बीच तलाक हो गया.
जेरी हॉल के साथ तलाक के तुरंत बाद ही रूपर्ट मर्डोक ने एन लीजली स्मिथ के साथ सगाई की थी. दोनों की सगाई मार्च 2023 में हुई थी, लेकिन दो हफ्ते बाद ही दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया.