कैसे होगा गुजारा? महंगाई भत्ता बढ़ा बस 4%, जबकि वेज थाली हुई…- भारत संपर्क

0
कैसे होगा गुजारा? महंगाई भत्ता बढ़ा बस 4%, जबकि वेज थाली हुई…- भारत संपर्क
कैसे होगा गुजारा? महंगाई भत्ता बढ़ा बस 4%, जबकि वेज थाली हुई 7% महंगी

नॉन वेज थाली हुई सस्ती, तो वेज के बढ़ गए दामImage Credit source: TV9 Graphics

चुनाव से पहले एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. शाकाहारी भोजन करने वाले लोगों को अपने खाने के लिए ज्यादा दाम देना पड़ रहा है, क्योंकि आम आदमी की ‘वेज थाली’ का दाम काफी बढ़ गया है. हालांकि चिकन के दाम घटने से लोगों की ‘नॉन वेज’ थाली सस्ती हुई है. चलिए जानते हैं कि इनके रेट में आखिर कितना फर्क आया है.

लोगों के खाने की चॉइस के आधार पर क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है. इसमें शाकाहारी खाना बनाने में लगने वाली मुख्य सामग्री और मासांहारी खाना बनाने में लगने वाले सामानों के दाम में आई महंगाई के आधार पर ‘वेज थाली’ और ‘नॉन-वेज थाली’ की कीमत निकाली है.

वेज थाली महंगी, नॉन-वेज सस्ती

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने से वेज थाली फरवरी महीने में 7 प्रतिशत तक महंगी हुई है. जबकि देशभर में नॉन-वेज खासकर के चिकन की कीमत गिरने से नॉन-वेज थाली 9 प्रतिशत तक सस्ती हुई है. क्रिसिल की मंथली रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में पोल्ट्री की कीमतों में गिरावट के कारण मांसाहारी थाली नौ प्रतिशत तक सस्ती हो गई है.

ये भी पढ़ें

थालियों के रेट में आया इतना फर्क

फरवरी के महीने में एक सामान्य वेज थाली की कीमत 27.50 रुपए हो गई. ये एक साल पहले समान अवधि में 25.60 रुपए थी. इस थाली में रोटी, सब्जी (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक प्याज की कीमतों में पिछले साल के मुकाबले 29 प्रतिशत और टमाटर में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसलिए वेज थाली महंगी हुई है. इसके अलावा चावल और दाल भी महंगी हुई हैं.

वहीं सामान्य नॉन वेज थाली की फरवरी में कीमत 54 रुपए रह गई. पिछले साल ये कीमत 59.20 रुपए थी. इस थाली में भी रोटी, सब्जी, चावल, दही और सलाद शामिल है. बस दाल की जगह चिकन ने ले ली है. फरवरी के महीने में सालाना आधार पर ‘ब्रॉयलर’ मुर्गे की कीमतों में 20 प्रतिशत की गिरावट आई. नॉन-वेज थाली की कुल वैल्यूएशन में इसकी हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिंपल यादव ने खुद कटवाया इकरा हसन का बर्थडे केक, अखिलेश ने अपने हाथों से दि… – भारत संपर्क| NDA गठबंधन में ‘ऑल इज वेल’, प्रियंका गांधी ने बिहारियों का उड़ाया…| चक्रधर समारोह 2025: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ghee Vs Butter: देसी घी या मक्खन…किसमे होता है ज्यादा फैट, जानें सेहत के लिए…| जमात-ए-इस्लामी से गठबंधन नहीं करेंगी खालिदा जिया,BNP ने शुरू की बांग्लादेश चुनाव की… – भारत संपर्क