अनंत की प्री वेडिंग से पहले भी रिहाना रह चुकी हैं ट्रेंड में, उनके बारे में ये… – भारत संपर्क

0
अनंत की प्री वेडिंग से पहले भी रिहाना रह चुकी हैं ट्रेंड में, उनके बारे में ये… – भारत संपर्क
अनंत की प्री-वेडिंग से पहले भी रिहाना रह चुकी हैं ट्रेंड में, उनके बारे में ये सर्च कर रहे थे लोग

उस समय रिहाना के 50 शब्दों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था.

पॉप स्टार रिहाना ने हाल ही में अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था. इसके लिए उन्होंने 74 करोड़ रुपए की फीस ली थी और स्टेज पर 19 गाने गाए थे. इस बीच रिहाना भारत में एक बार फिर गूगल ट्रेड में आ गई, जिसमें लोगों ने उनके बारे में बहुत कुछ सर्च किया. क्या आपको पता है इससे पहले भी रिहाना एक बार भारत में गूगल ट्रेंड में आई थी? ये बात 2021 की है जब उनके एक ट्वीट (वर्तमान में एक्स) ने उनको भारत में सुर्खियों में ला दिया था.

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में रिहाना की परफॉर्मेंस की देसी और विदेशी मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है. विदेशी मीडिया ने तो यहां तक कहा है कि रिहाना के लिए ये इवेंट कमबैक है, क्योंकि उन्होंने काफी सालों के बाद इतना लंबा परफॉर्मेंस किया है. यहां हम आपको रिहाना के पहले भारत में सुर्खी में रहने की वजह बता रहे हैं. जिसको जानकार आप एक बार फिर से रिहाना के बारे में सर्च करना शुरू कर देंगे.

2021 में क्यों ट्रेंड में आई थी रिहाना

ये भी पढ़ें

उस समय रिहाना के 50 शब्दों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. आपको बता दें उन दिनों भारत में किसान आंदोलन चल रहा था, जिस वजह से दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया था. इसको लेकर CNN ने एक आर्टिकल पब्लिश किया. जिसमें कहा गया था कि आंदोलनकारी किसानों और पुलिस में झड़प के बाद नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट को बंद कर दिया गया. जिसको ट्वीट करते हुए पॉप सिंगर ने कहा कि हम लोग इसपर क्यों नहीं बात करते है.

आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब रिहाना ने किसी आंदोलन को लेकर बोला है. इससे पहले रिहाना घरेलू हिंसा, LGBTQ, म्यांमार और डोनाल्ड ट्रंप के रवैये को लेकर पर भी बोल चुकी है. 2019 में फोर्ब्स ने रिहाना को सबसे धनी म्यूजिशियन बताया था. फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना की कुल संपत्ति 600 मिलिनय डॉलर यानी करीब 4400 करोड़ रुपये है.

रिहाना के बारे में किया ये सर्च

भारत में गूगल सर्च के उस समय के ट्रेंड में रिहाना के धर्म के बारे में लोगों ने जानने की कोशिश की थी. गूगल ट्रेंडस के अनुसार Rihanna Muslim और Rihanna Religion भी काफी सर्च किया गया था. ट्वीट बाद उनकी लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है. उस ट्वीट के बाद ट्विटर पर उनके 1 मिलियन फॉलोवर बढ़ गए. ट्वीट से पहले रिहाना के 100 मिलियन फॉलोवर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वांटेड अपराधी पर पुलिस ने रखा 25 Paise का इनाम, पब्लिक बोली- ‘अब खुद ही सरेंडर कर…| बेलतरा विधायक ने निगम वार्ड का दौरा कर जाना लोगों का हाल,…- भारत संपर्क| आदिवासी अँचलों में 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य प्रगति पर – भारत संपर्क न्यूज़ …| महिला दारोगा को जड़े थप्पड़ पे थप्पड़, गाल पकड़कर खड़ी हो गईं मैडम- Video – भारत संपर्क| मोहम्मद शमी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया! टीम इंडिया में वापसी से पहले मिली बड़ी… – भारत संपर्क