म्युचुअल फंड में बढ़ा निवेशकों का प्यार, फरवरी में एसआईपी 19…- भारत संपर्क

0
म्युचुअल फंड में बढ़ा निवेशकों का प्यार, फरवरी में एसआईपी 19…- भारत संपर्क
म्युचुअल फंड में बढ़ा निवेशकों का प्यार, फरवरी में एसआईपी 19000 करोड़ के पार

फरवरी के महीने में निवेशकों ने म्‍यूचुअल फंड एसआईपी का निवेश 19 हजार करोड़ के पार चला गया है.

शेयर बाजार से लेकर सोना चांदी तक में निवेशकों ने अपना काफी पैसा लगाया है. दोनों ही मौजूदा समय में अपने रिकॉर्ड लेवल पर है. ऐसे में कई लोगों का रुझान म्यूचुअल फंड की ओर भी बढ़ गया है. फरवरी में म्यूचुअल फंड और एसआईपी दोनों की रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. खासकर एसआईपी की बात करें तो लोगों ने फरवरी के महीने में 19 हजार रुपए से ज्यादा का निवेश किया है. वहीं दूसरी ओर इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश जनवरी के मुकाबले फरवरी के महीने में 23 फीसदी ज्यादा देखने को मिला और आंकड़ां 23 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर म्यूचुअल फंड और एसआईपी में आम लोगों ने कितना निवेश कर दिया है.

23 महीने के हाई पर इक्विटी म्यूचुअल फंड

इक्विटी म्यूचुअल फंड ने फरवरी में 26,866 करोड़ रुपए के फ्लो के साथ अपनी बढ़त जारी रखी जो पिछले 23 महीनों का सर्वाधिक मासिक निवेश है. सेक्टोरल बेस्ड फंड के लिए बड़े पैमाने पर दिलचस्पी दिखाने और नई फंड पेशकश (एनएफओ) की वजह से इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश बढ़ा है. इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का फरवरी का आंकड़ा जनवरी के 21,780 करोड़ रुपए के निवेश से लगभग 23 फीसदी अधिक है.

मंथली एसआईपी ने बनाया रिकॉर्ड

म्यूचुअल फंड कंपनियों के निकाय एम्फी की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मासिक व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के जरिये योगदान जनवरी के 18,838 करोड़ रुपये को पार करते हुए फरवरी में 19,186 करोड़ रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. एम्फी (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) के मुख्य कार्यपालक वेंकट चलसानी ने कहा, ‘हमने फरवरी 2024 में देखा कि 49.79 लाख नए एसआईपी पंजीकरण के साथ कुल 8.20 करोड़ एसआईपी खाते हो गए हैं. यह अनुशासित धन संचय के लिए निवेशकों की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

ये भी पढ़ें

किस स्कीम में कितना निवेश

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में फरवरी में 1.2 लाख करोड़ रुपए का फ्लो देखा गया, जो जनवरी के लगभग बराबर ही था. इसमें लोन ओरिएंटिड स्कीम्स में 63,809 करोड़ रुपए, इक्विटी स्कीम्स में 26,866 करोड़ रुपए और हाइब्रिड स्कीम में 18,105 करोड़ रुपए का योगदान रहा. मजबूत फ्लो ने फरवरी के अंत में प्रबंधन-अधीन शुद्ध संपत्ति (एयूएम) को जनवरी के 52.74 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 54.54 लाख करोड़ रुपए कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …