दो दुकानों से 18 नग बैटरी किया गया जप्त- भारत संपर्क

0

दो दुकानों से 18 नग बैटरी किया गया जप्त

कोरबा। चोरी के संदेह पर पुलिस ने कुसमुंडा में दो दुकानों पर दबिश दी। उनके पास से 18 बैटरियों को जब्त किया है। इसकी जांच कर रही है।कुसमुंडा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में संचालित गणेश ऑटो इलेक्ट्रिकल और गोपाल इलेक्ट्रिकल्स गेवरा बस्ती की दुकान में अत्यधिक संख्या में बैटरियां होने की सूचना मिली थी। आशंका जताई गई थी कि इन दुकानों में बैटरियां चोरी की हो सकती है। इसकी तहकीकात करने पुलिस की एक टीम दोनों दुकानों पर पहुंची। दुकान संचालक से बैटरियों को लेकर पूछताछ की गई। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों दुकानों से 11 और 7 नगर बैटरियां जब्त की गई। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में केस दर्ज किया गया है। इससे संबंधित इश्तगासा बनाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। दस्तावेजों के आधार पर कोर्ट का निर्णय मान्य होगा। जब्त की गई बैटरियों की कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है जिन्होंने डिस्चार्ज होने पर अपनी बैटरी चार्ज करने के लिए दुकानदार को दी थी लेकिन उनके पास बिल नहीं है। ऐसे लोगों के लिए इन जब्त बैटरियों को छुड़ा पाना मुश्किल होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क