भोपाल के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, अंदर फंसे लोग; फायर ब्रिगेड की गाड़ि… – भारत संपर्क

0
भोपाल के मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग, अंदर फंसे लोग; फायर ब्रिगेड की गाड़ि… – भारत संपर्क

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई. वल्लभ भवन की पांचवीं मंजिल पर यह आग लगी है. लेकिन यह लगातार फैलती जा रही है. अभी भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.
बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात भी सामने आ रही है. अंदर पांच लोगों के फंसे होने की खबर है. आगजनी की सूचना मिलते ही फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने का काम अभी जारी है. फिलहाल फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है.

#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल के वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के काम में जुटी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Vcn9yTY09E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बता दें, फिलहाल इस भवन में 4 राज्यमंत्रियों के दफ्तर हैं. सीएम ऑफिस के कुछ अधिकारियों के दफ्तर भी यहां से काम करते हैं. पहले इस फ्लोर पर सीएम ऑफिस भी हुआ करता था. फिलहाल सीएम का दफ्तर इस बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग में है.
आग लगने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिनमें देखा जा सकता है कि भवन से किस तरह काले धुएं का गुबार निकल रहा है. चश्मदीदों ने बताया कि आग लगते ही वे लोग भवन से तुंरत बाहर आ गए. लेकिन कुछ लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. किसी को नहीं पता कि ये आग कैसे लगी. लेकिन जब आग लगी तो बिल्डिंग के अंदर काला धुआं से फैल गया. बाहर निकलने में भी लोगों को काफी मुश्किल हुई क्योंकि धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अभी भी आग शांत नहीं हुई है. हालांकि, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अपने काम में जुटे हुए हैं. भवन के अंदर फंसे लोगों को निकालना पहली प्राथमिकता है. इसलिए दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिसकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. फिलहाल 5 लोगों के अंदर फंसे होने की सूचना है. लेकिन यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. भवन के आस-पास से लोगों को पुलिस ने दूर कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…| रिलीज से पहले अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने छाप लिए इतने करोड़, एडवांस… – भारत संपर्क