BLDC टेक्नोलॉजी के फैन गर्मी से देंगे राहत, साथ में होगी 65% बिजली की बचत | BLDC… – भारत संपर्क

0
BLDC टेक्नोलॉजी के फैन गर्मी से देंगे राहत, साथ में होगी 65% बिजली की बचत | BLDC… – भारत संपर्क
BLDC टेक्नोलॉजी के फैन गर्मी से देंगे राहत, साथ में होगी 65% बिजली की बचत

कूल बीएलडीसी फैंस स्टाइलिश और नए-नए फीचर्स का दावा करते हैं

घर में यूज होने वाले फैन के लिए हाल ही में एक नई टेक्नोलॉजी आई है. जिसे BLDC कहा जाता है. इस टेक्नोलॉजी के फैन गर्मी में ज्यादा हवा तो देते हैं. साथ में बिजली की बचत भी करते हैं. हाल ही में आरओ प्यूरिफायर ब्रांड कैंट की कूल कंपनी ने BLDC फैन की नई सीरीज लॉन्च की है. कंपनी का दावा है कि इन फैन के जरिए 65 प्रतिशत बिजली की बचत की जा सकती है.

कूल फैंस ने अपने प्रोडक्ट की सीरीज को एक्सपेंड करते हुए बिजली की बचत करने वाले पंखों के कई मॉडल लॉन्च किए हैं. कूल के ये BLDS फैन रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. अगर आप भी इन फैन को घर में लगवाना चाहते हैं, तो यहां हम कूल BLDS फैंस की डिटेल बता रहे हैं.

5 डिग्री तापमान तक कम करते हैं डेजर्ट कूलर फैन

ये भी पढ़ें

बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड नेक्सट जेन डेजर्ट कूलर फैन स्टैंड के साथ आते हैं. इन फैन के जरिए आप अल्ट्रासोनिक पानी की तरंगों की धुंध को हवा में बिखेर सकते हैं, जिससे कमरे का तापमान 5 डिग्री सेल्यिसस तक कम हो जाता है. वाइब्रेशन और कंपन के फीचर के साथ इसमें 12 घंटे तक चलने वाला इंटरनल वॉटर टैंक भी फिट है. यह आपके घर के तेज आवाज करने वाले भारी पारंपरिक डेजर्ट कूलर को बदलने के लिए आदर्श विकल्प हो सकता है. इसकी लॉन्चिंग प्राइस सिर्फ 8990 रुपये रखी गई है.

पेडेस्टल फैंस की खासियत

कूल ने भारत के पहले 100 फीसदी मेड इन इंडिया बीएलडीसी वॉल और पेडेस्टल फैंस है. ये नए वॉल और पेडेस्टल फैंस बिजली की 65 फीसदी बचत ऑफर करते हैं और कम शोर के साथ चलते हैं. कूल इंस्पाइरा सीरीज के टीपीडब्ल्यू रेंज के पंखे पांच ब्लेड के होते हैं. यह दोहरे कंट्रोल ऑप्शन, टचस्क्रीन और रिमोट से संचालित होने के विकल्प के साथ मिलते हैं. इन पंखों इलेक्ट्रॉनिक स्विंग कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. इससे पंखे को आसानी से स्विच ऑन या स्विच ऑफ किया जा सकता है. एक बटन से पंखे को चारों दिशाओं में घुमाया जा सका है और इसका घूमना रोका जा सकता है. कूल इंस्पिरा फैंस का लॉन्चिंग 3999 रुपये के बेहद कम और आकर्षक दाम पर की गई है.

इसके लावा कूल की गैलेक्सीज सीरीज भी लॉन्च की गई है. यह बड़े कमरों में पंखे की जरूरत को पूरा करते हैं. इस सीरीज के पंखे 55 इंच से 68 इंच के व्यास में उपलब्ध हैं. ये बिना किसी शोर के 100 आरपीएम पर चलते हैं. यह 280 सीएमएम की रफ्तार से पूरे कमरे में हवा बिखेरते हैं. स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस ये पंखे आईओटी सक्षम है. इससे इन पंखों को मोबाइल फोन से या अमेजन एलेक्सा या गूगल होम डिवाइसेज से आसानी से चलाने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इन नए पंखों में नीचे लाइट लगी होती है. यह तरह-तरह के रंगों में आते हैं. प्रीमियम कूल गैलेक्सीज की रेंज 13,990 रुपये से शुरू होती है.

कूल फैंस की खासियत

कूल बीएलडीसी फैंस स्टाइलिश और नए-नए फीचर्स का दावा करते हैं. यह वाईफाई और आईओटी फीचर के साथ आते हैं. इन्हें स्मार्टफोन, एलेक्सा या वॉयस कमांड से नियंत्रित किया जा सकता है. इसके अलावा ये पंखे रिवर्स फंक्शन के साथ आते हैं, जो कमरे में गर्म हवा बिखेरते हैं. इससे यह पंखे हर मौसम के लिए प्रैक्टिकल विकल्प बनते हैं. कूल पंखों को इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे यह कमरे में ज्यादा हवा बिखेरते हैं और कम से कम शोर करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय आज चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होंगे – भारत संपर्क न्यूज़ …| मेरठ: हाईवे पर खड़ी थी सवारियों से भरी बस, रिटायर्ड फौजी ने बरसाईं ताबड़तोड… – भारत संपर्क| नाम अर्जुन, 8 साल से हर लड़ाई जीता… सोनपुर मेले में पहुंचा यह पहाड़ी भेड़| जख्मी जवान के इलाज का खर्चा सरकार उठाएगी… CM मोहन यादव ने अधिकारियों को द… – भारत संपर्क| *कालाबजारी बाजारी पर छापामारी: सन्ना में संयुक्त टीम ने 300 बोरी अवैध धान…- भारत संपर्क