अब ‘देसी फ्यूल’ से होगी दुनिया में फॉर्मूला 1 रेसिंग, Indian…- भारत संपर्क

0
अब ‘देसी फ्यूल’ से होगी दुनिया में फॉर्मूला 1 रेसिंग, Indian…- भारत संपर्क
अब 'देसी फ्यूल' से होगी दुनिया में फॉर्मूला-1 रेसिंग, Indian Oil  ने डेवलप किया स्पेशल ईंधन

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil)

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने तीन महीने के अंदर फॉर्मूला 1 (F1) कारों के लिए फ्यूल का प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की है, जो एफ1 चैंपियनशिप में भारतीय तेल कंपनियों के प्रतीक होगा. इससे पहले ऐसा किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा नहीं किया गया था. F1 कारों के लिए फ्यूल का प्रोडक्शन ओडिशा के पारादीप रिफाइनरी में किया जाएगा, जो अपनी एडवांस टेक्निक के लिए जाना जाता है. बता दें कि इसकी घोषणा IOCL के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने की है.

IOC बनी पहली भारतीय कंपनी

आईओसी अपनी बिल्कुल नई फ्यूल सीरिज स्टॉर्म के तहत एशियाई देशों में मोटरसाइकिल रोड रेसिंग चैंपियनशिप के लिए फ्यूल उपलब्ध कराएगी. आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि आज हम ‘स्टॉर्म’ की सप्लाई के लिए एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप के साथ साझेदारी कर रहे हैं. हम रोड रेसिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले खास तरह के फ्यूल का निर्माण करने वाली भारत की पहली कंपनी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी को तीन महीने के भीतर फॉर्मूला वन कारों के लिए खास फ्यूल डेवलप करने के लिए सर्टिफिकेट मिलेगा.

ये भी पढ़ें

15 देशों को मिलेगी ये फ्यूल

इस सहयोग में इंडियन ऑयल सभी एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशिप राउंड में एफआईएम श्रेणी 2 रेस फ्यूल, “स्टॉर्म-अल्टीमेट रेसिंग फ्यूल” प्रदान करना शामिल है. एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले 15 देशों के सभी मोटरसाइकिल चालकों के लिए कंपनी द्वारा फ्यूल उपलब्ध कराया जाएगा. मोटर रेसिंग वाहनों के लिए फ्यूल की हाल ही में लॉन्च की गई सीरिज STORM IOCL द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रोडक्ट में से एक है, जिसमें AVGas 100LL फ्यूल भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क