चुनाव से पहले पेट्रोल डीजल पर सरकार का बड़ा बयान, जानिए कब…- भारत संपर्क

0
चुनाव से पहले पेट्रोल डीजल पर सरकार का बड़ा बयान, जानिए कब…- भारत संपर्क
चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल पर सरकार का बड़ा बयान, जानिए कब होगा सस्ता?

पेट्रोलियम मिनिस्टर ने पेट्रोल और डीजल की कीमत पर बड़ा बयान दिया है.

सरकार ने हाल ही में 6 महीने में दूसरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की है. जिसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 36 महीने में सबसे कम है. वहीं 30 महीने के बाद 900 रुपए से नीचे आ गए हैं. ऐसे में अब देश के आम लोगों को सस्ते पेट्रोल डीजल का इंतजार है. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम करीब दो साल से फ्रीज हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से अप्रैल 2022 से कोई बदलाव नहीं है. जबकि सरकार ने टैक्स में कटौती कर मई 2022 में पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए थे. अब सरकार ने इस मामले में स्थिति को स्पष्ट कर दिया है.अब इस मामले में देश के पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी का अहम बयान सामने आ गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सस्ते पेट्रोल ​डीजल पर पेट्रोलियम मिनिस्टर ने किस तरह का जवाब दिया है.

अभी हालात ठीक​ नहीं

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह ने शनिवार को कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को डीजल की बिक्री पर अंडर-रिकवरी जारी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना पर एक सवाल का जवाब देते हुए, मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती पर फैसला जियो पॉलिटिकल सिनेरियो और इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों की स्टेबिलिटी पर डिपेंड करेगा. उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना कहूंगा कि बाहरी दुनिया की स्थिति स्थिर होने दें, तेल की कीमतें स्थिर होने दें, फिर इस पर (पेट्रोल और डीजल पर कीमत में कटौती) देखा जा सकता है…लेकिन उन्होंने पश्चिम एशिया में लाल सागर में जारी तनाव का हवाला देते हुए कहा मौजूदा वहीं पर हमले जारी हैं. जियकी जिसकी वजह से इंश्योरेंस और माल ढुलाई की कीमतें बढ़ गई है. जिसकी वजह से एनर्जी मार्केट में अस्थिरता देखने को मिल रही है.

दो बार टैक्स में की कटौती

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने 2021 के बाद से नवंबर 2021 और मई 2022 में उत्पाद शुल्क में कटौती के साथ दो बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 13 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही मौकों पर टैक्स में कटौती की वजह से केंद्र को लगभग 2.2 लाख करोड़ रुपए के रेवेन्यू का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, “उत्पादन में कटौती के बावजूद, ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें नहीं बढ़ी हैं. इसका मतलब है कि ग्लोबल ऑयल मार्केट इसे एब्जॉर्ब कर रहा है. शुक्रवार को इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर खाड़ी देशों का कच्चा तेल 82.08 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 1.06 फीसदी कम है.

ये भी पढ़ें

घरेलू गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

सरकार ने शनिवार से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती कर दी है. यह कदम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा से कुछ दिन पहले उठाया गया है. इस पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि परसों कैबिनेट बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने घोषणा की कि एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी, जो 31 मार्च को समाप्त होने वाली थी, को 2024-25 तक बढ़ाया जाएगा. कल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए तक कम करने का ऐलान किया. पुरी ने आगे कहा कि सितंबर 2021 से सितंबर 2023 तक दिल्ली में सिलेंडर की की कीमत 4.56 फीसदी कम हो गई. कहीं भी सिलेंडर की उपलब्धता को लेकर कोई दिक्कत नहीं आई. जब उत्तर पूर्व में बाढ़ आई तो हमारे कार्यकर्ताओं ने व्यक्तिगत रूप से सिलेंडर पहुंचाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मध्य प्रदेश: सशस्त्र बलों को लंबे संघर्षों के लिए तैयार रहना चाहिए … रण स… – भारत संपर्क| अश्विन के IPL छोड़ने से खुश हो गईं पत्नी प्रीति, लिखी ये खास बात – भारत संपर्क| प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बना रहा है चीन, ऐसे काम करता है पूरा सिस्टम – भारत संपर्क| सांड ने महिला पर किया अटैक, ले लेता जान अगर बीच में न आता ये इंसान; दर्दनाक है VIDEO| BAAP: सनी देओल की ‘बाप’ में इस FLOP एक्ट्रेस की एंट्री, बढ़ा न दे संजय दत्त की… – भारत संपर्क