वायरल वीडियो में गुण्डागर्दी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के…- भारत संपर्क

0

वायरल वीडियो में गुण्डागर्दी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिला में सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में गुण्डा बदमाश, नशा का अवैध करोबार करने वाले एवं शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने निर्देश दिए गए हैं। इसी तारत्मय में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अवैध शराब विक्रेताओ, सर्वाजनिक स्थान में शराब सेवन करने वालो, शराब पीकर वाहन चलाने वालो तथा यातायात नियमो को पालन नहीं करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जा रही है। साथ ही संवेदनशील क्षेत्रो में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुआ है कि मुडापार गोकुल डेयरी के पास दो पक्षो में हाथापाई हुए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। प्रकरण के गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को अवगत कराया गया। जिस पर सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने बाद निरीक्षक नितिन उपाध्याय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर उनि प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी के पतासाजी शुरू किया गया। पता साजी के क्रम में सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में हाथापाई करने सिराज अहमद खान, राहुल कर्ष, दीपक गोड़ , विष्णुदास महंत, नकूल दास महंत को पहचान किया गया। तत्काल शांति व्यवस्था भंग करने के अंदेशा में दोनो पक्षों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अंतर्गत धारा 151/107, 116 (3) द०प्र०स० अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ