ICAI की बड़ी घोषणा! साल में दो की बजाय तीन बार दे सकेंगे CA फाउंडेशन और…

0
ICAI की बड़ी घोषणा! साल में दो की बजाय तीन बार दे सकेंगे CA फाउंडेशन और…
ICAI की बड़ी घोषणा! साल में दो की बजाय तीन बार दे सकेंगे CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जाम, जानें शेड्यूल

CA फाउंडेशन और इंटरमीडिएट एग्जाम साल में तीन बार आयोजित होंगेImage Credit source: PTI

सीए की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर आई है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को सीए की फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. ICAI अब साल में तीन बार सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित कराएगा. अभी तक इन परीक्षाओं का साल में केवल दो बार आयोजन होता था. ICAI ने यह फैसला अपनी 430वीं बैठक में लिया था, जिसका आयोजन मार्च 7 को नई दिल्ली में हुआ था.

नई प्रणाली में सीए की फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा जनवरी, मई-जून और सितंबर में होगी. इससे पहले मई-जून और नवंबर-दिसंबर के दौरान परीक्षा होती थी. बताया जा रहा है कि ज्यादा बार परीक्षा का आयोजन कराने से छात्रों को ज्यादा बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बता दें कि ग्लोबल लेवल एग्जाम में भी परीक्षा आयोजन कराने की दर ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें

छात्रों को ध्यान में रखकर लिया गया है फैसला

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि ये फैसला छात्रों को ध्यान में रखकर लिया गया है. इंस्टीट्यूट ने कहा कि नए बदलावों के बाद अब एग्जाम के आयोजन के अंतराल का समय 6 महीने से घटकर 4 महीने हो जाएगा. इससे छात्रों को एग्जाम में बैठने के ज्यादा मौके मिलेंगे. प्रेस रिलीज के मुताबिक, नई प्रणाली से यह फायदा होगा कि जिन छात्रों की परीक्षा की पढ़ाई पूरी हो गई है, उन्हें एग्जाम में बैठने के लिए 2 महीने अतिरिक्त समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

ये है सीए मई-जून परीक्षाओं का शेड्यूल

ICAI ने जून-मई में होने वाली सीए परीक्षाओं की फाइनल डेट जारी कर दी है. इन परीक्षाओं में अब तक 4,36,500 छात्रों ने रजिस्टर किया है. सीए फाउंडेशन एग्जाम 20-26 जून 2024 के दौरान आयोजित होगा. सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप की तारीख अलग-अलग हैं और ये 3-13 मई के बीच आयोजित होंगे. सीए फाइनल परीक्षा भी मई महीने में पूरी हो जाएगी.

सीए बनने का प्रोसेस?

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए छात्रों को तीन लेवल पर एग्जाम देने होते हैं. सबसे पहले कैंडिडेट को ICAI का फाउंडेशन एग्जाम देना होता है. इसे 12वीं पास कर चुके छात्र दे सकते हैं. फाउंडेशन में पास होने के बाद कैंडिडेट को सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा देनी होती है. इस परीक्षा में दो ग्रुप होते हैं और हर ग्रुप में 4 विषयों का एग्जाम होता है. इंटरमीडिएट एग्जाम क्लियर करने के बाद आखिरी स्टेप है सीए फाइनल. सीए फाइनल का एग्जाम पास करने के बाद कैंडिडेट को सीए का टैग मिल जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क