*सीएम कैंप कार्यालय बगिया से मिली सहायता, आग से झुलसी बालिका को तत्काल…- भारत संपर्क

0
*सीएम कैंप कार्यालय बगिया से मिली सहायता, आग से झुलसी बालिका को तत्काल…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। हमेशा की तरह एक बार फिर चिकित्सा के लिए सीएम कैंप कार्यालय ने तत्काल पीड़ित की मदद की है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलिया में दोपहर 3 बजे 10 वर्षीय दिव्यांग बालिका मोना चौहान पिता रविशंकर चौहान चूल्हे में चाय बनाने के दौरान बुरी तरह झुलस गई थी। जिसे तुरंत उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालिया ले जाया गया। जहां से फर्स्ट एड देकर बालिका को बेहतर उपचार के लिए कुनकुरी हॉस्पिटल भेज दिया गया। वहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। इस पर झुलसी दिव्यांग बालिका के परिजन ने सीएम कैंप कार्यालय बगिया में फोन कर सहायता की गुहार लगाई। सीएम कैंप कार्यालय ने इस मामले में पूरी संवेदनशीलता दिखाई और तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराया। जिसके बाद बच्ची को एंबुलेंस से उच्च स्तरीय उपचार के लिए अंबिकापुर भेज दिया गया,जहां बच्ची का बेहतर इलाज किया जा रहा है।

आशा का केंद्र बनी बगिया

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निजी निवास बगिया को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय घोषित होने के बाद रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां समस्या लेकर पहुंच रहे हैं।लोगों की समस्या सुनकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया द्वारा संबधित अधिकारियों को निर्देशित कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया जा रहा है।मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया द्वारा अब तक 200 से अधिक गंभीर बीमारी से जूझ से मरीजों को इलाज के लिए सहायता पहुंचाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क