6 लाख के गहने चुराने वाले शातिर चोर के भाई ने गहनों को…- भारत संपर्क

0
6 लाख के गहने चुराने वाले शातिर चोर के भाई ने गहनों को…- भारत संपर्क

9 सितंबर 2023 को तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाले गौरव मिश्रा के घर का ताला तोड़कर चोर सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया था , जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपये थी। पुलिस मामला दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी, लेकिन शातिर चोर हाथ नहीं लग रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अटल आवास देवरीखुर्द में रहने वाला शातिर चोर छोटू उर्फ बम्बइया काफी समय से गायब है लेकिन उसके भाई भीम कुमार साहू ने मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी में कुछ सोने के जेवर गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया गया है । शक होने पर पुलिस ने भीम कुमार साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

पता चला कि 307 के एक मामले में छोटू उर्फ बम्बईया राजनांदगांव जेल में बंद है। जब उसका भाई भीम कुमार साहू उससे मिलने जेल गया था तो उसने जानकारी देते हुए बताया था कि घर की छत के ऊपर रखे गमले में एक मंगलसूत्र, एक सोने का चैन , एक कान का झुमका छुपा कर रखा है, जिसको कहीं और छुपा कर रख देने की बात कही। घर लौटकर भीम ने गमले की जांच की तो उसे गहने मिल गए । भीम कुमार साहू को डर था कि शराफा दुकान में गहने को अगर बेचने की कोशिश की तो वह पकड़ा जाएगा इसलिए उसने मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी व्यापार विहार शाखा में गहनों को गिरवी रखकर डेढ़ लाख रुपये लोन ले लिया। बैंक में उसने कर्मचारियों को झांसा दिया कि यह गहने उसकी पत्नी के हैं। भीम कुमार साहू ने अपने भाई की तरह ही चालाकी करते हुए बैंक अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी का डिलीवरी होने वाला है और वो बीमार है इसलिए उसे पैसों की आवश्यकता है। जल्द ही उसने गहने छुड़ा लेने की भी बात कही।

इधर जानकारी मिली कि करीब तीन महीने पहले शातिर चोर छोटू उर्फ बम्बईया ने थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा क्षेत्र में एक घर में चोरी किया था, जहां से उसने सोने चांदी के जेवर और नगद रकम चुराई थी इस मामले में चोरी के आभूषण उसने अपने भाई भीम कुमार साहू के पास रखा था। भीम कुमार साहू को भी कोरबा पुलिस ने इसी आरोप में गिरफ्तार किया था। इधर उसका भाई भी हत्या के प्रयास के आरोप में राजनांदगांव जेल में बंद है। पुलिस ने फिलहाल चोर छोटू उर्फ बंबईया के भाई भीम साहू को गिरफ्तार कर लिया है तो वही छोटू के खिलाफ भी विधिवत कार्रवाई की जा रही है । साथ ही मण्णापुरम फाइनेंस कंपनी में जमा गहनों को भी हासिल करने के लिए अधिकारियों से बातचीत जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क