2024 में एपल, Google और सैमसंग की होगी भिड़ंत, iPhone 16 से लेकर Pixel 9 तक… – भारत संपर्क

0
2024 में एपल, Google और सैमसंग की होगी भिड़ंत, iPhone 16 से लेकर Pixel 9 तक… – भारत संपर्क
2024 में एपल, Google और सैमसंग की होगी भिड़ंत, iPhone 16 से लेकर Pixel 9 तक मचाएंगे गदर!

इस साल iPhone 16 और Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च हो सकती है. (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Unsplash

Upcoming Smartphones India 2024: इस साल कई शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं. सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज, OnePlus 12, 12R और Xiaomi 14 जैसे हैंडसेट स्मार्टफोन मार्केट में समां बांध चुके हैं. अभी तो केवल शुरुआत है, क्योंकि 2024 में और भी कई जबरदस्त फोन लॉन्च होंगे. कुल मिलाकर इस साल एपल, गूगल और सैमसंग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. ये कंपनियां अपने लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी जिसमें आईफोन 16, गूगल पिक्सल 9 और सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 जैसे शामिल हैं.

आमतौर पर सैमसंग अपना नया फोल्डेबल फोन अगस्त के आसपास लॉन्च करती है. वहीं, एपल का सालाना आईफोन लॉन्च सितंबर में होता है. अक्टूबर में गूगल नए पिक्सल फोन से पर्दा हटाती है. इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक बड़ी चीज हो सकती है, जिससे जुड़े फीचर्स नए स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे. गैलेक्सी S24 और पिक्सल 8 सीरीज में पहले से AI फीचर्स मिलते हैं.

एपल की iPhone 16 सीरीज

एपल सितंबर में नए आईफोन लॉन्च करती है, और इस बार भी शायद ही कोई बदलाव हो. अपकमिंग आईफोन 16 सीरीज को बेहतर Siri के साथ लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में A18 प्रो बायोनिक चिपसेट की सपोर्ट मिल सकती है.

ये भी पढ़ें

इसके अलावा iPhone 16 Pro Max में 3x के बजाय 5x टेलीफोटो जूम मिल सकता है. एपल नई आईफोन सीरीज को एआई फीचर्स के साथ पेश कर सकती है.

सैमसंग का Galaxy Z Fold 6

अगर सैमसंग अपने रूटीन के हिसाब से काम करती है, तो अगस्त में गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 लॉन्च हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने का इवेंट इस साल जुलाई में भी हो सकता है. सैमसंग के नए फोल्डेबल फोन में गैलेक्सी S24 सीरीज की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और Galaxy AI की सपोर्ट मिल सकती है.

गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 में S पेन नहीं मिलता है. अगर कंपनी नए जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन में S पेन देती है, तो ये एक बड़ा बदलाव होगा. इसके डिजाइन में हल्का बदलाव किया जा सकता है.

सैमसंग का Galaxy Z Flip 6

सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 एक और नया फोल्डेबल फोन हो सकता है. पिछले वर्जन की बात करें तो गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 की कवर स्क्रीन पुराने मॉडल्स की तुलना में बड़ी है. सैमसंग अपने शेड्यूल को बनाए रखते हैं, तो ये फोन भी अगस्त भी में लॉन्च हो सकता है.

इसमें गैलेक्सी S24 सीरीज के कुछ खास फीचर्स नजर आ सकते हैं, जिनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और गैलेक्सी एआई फीचर्स शामिल हैं. ऐसा भी हो सकता है कि सैमसंग Z Flip 6 फोन के हिसाब से गैलेक्सी एआई फीचर्स को बनाए.

गूगल की Pixel 9 सीरीज और Pixel 8A

इस साल गूगल एआई फीचर्स से लैस पिक्सल 9 सीरीज लॉन्च कर सकती है. नई पिक्सल 9 फोन सीरीज में Pixel 9 और 9 Pro स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं. बीते साल गूगल ने अपना AI मॉडल Gemini लॉन्च किया था. गूगल पिक्सल 8 सीरीज में रह गई कमी को पिक्सल 9 सीरीज के फोन में दूर किया जा सकता है.

इसके अलावा गूगल, Pixel 8A को बाजार में उतार सकती है. यह एक सस्ता पिक्सल फोन होगा, जिसमें पिक्सल 8 जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. यह स्मार्टफोन दिखने में काफी हद तक पिक्सल 8 कै जैसा हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर खत्म किया 12 साल का इंतजार, क्रिकेट के इतिह… – भारत संपर्क| उम्र को घटाना चाहता है ये अरबपति, पहले चढ़वाया बेटे का खून, अब किया ये खतरनाक…| AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी में अप्रेंटिसशिप का मौका, 20 नवंबर तक…| MP: पाड़ों का दंगल, 4 घंटे तक टकराए सींग से सींग; रोक के बावजूद शाजापुर में… – भारत संपर्क| नंदनवन जंगल सफारी के ‘‘प्रकृति दर्शन’’ कार्यक्रम में 7000 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग – भारत संपर्क न्यूज़ …