Raigarh News: बैंक सेंधमारी का फरार आरोपी पकड़ाया…शातिर आरोपी…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: बैंक सेंधमारी का फरार आरोपी पकड़ाया…शातिर आरोपी…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 10 मार्च 2024 । विगत दिनों क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के संबंध में थाना प्रभारियों निर्देशित किए जाने के बाद से जिले में लगातार फरार आरोपियों के धरपकड़ का सिलसिला जारी है जिसमें गत दिनों तमनार पुलिस द्वारा 8 साल से फरार लूट के आरोपी लखन साहू को जूटमिल रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया था । इसी क्रम में लैलूंगा पुलिस द्वारा बैंक सेंधमारी की घटनाओें को अंजाम देने वाले फरार आरोपी राहुल सारथी पकड़ा गया है । आरोपी राहूल सारथी बड़ा ही शातिर किस्म का बदमाश है । उसके विरूद्ध थाना लैलूंगा में एसबीबाई लैलूंगा में सेंधमारी के अलावा आर्म्स एक्ट और मारपीट कर उत्पात मचाने का अपराध दर्ज है । आरोपी के क्राईम हिस्ट्री एनालिसिस से मालूम होता था कि आरोपी राहुल सारथी पुलिस की वीआईपी ड्यूटी या लाइन आर्डर ड्यूटी में व्यस्त होने के समय को अपराध के लिये चुना करता था । आरोपी अपने मंसूबों पर कामयाब हो पाता उसके पहले ही पुलिस पट्रोलिंग उसका खेल बिगाड़ देती, ज्ञात हो कि पिछली बार लैलूंगा में सीएम विजिट के पहले आरोपी ने एसबीआई बैंक सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया था इस दौरान ततकालीन टीआई लैलूंगा मोहन भारद्वाज और स्टाफ द्वारा आरोपी राहुल के साथ घटना कारित कर रहे आरोपी उसत दास महंत (22 साल) सारसमाल लैलूंगा, शिवशंकर सारथी (21 साल) रैरूमा को गिरफ्तार कर नकबजनी के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही की गई थी । उस दौरान भी आरोपीगण बैंक से रूपये चुराने में असफल थे । घटना में शामिल आरोपी राहुल सारथी फरार था जिसके विधद्ध धारा 173(8) CrPC के तहत चालान पेश किया गया था ।

 

पिछले दिनों पत्थलगांव, जिला जशपुर बैंक में सेंधमारी की घटना में अज्ञात आरोपी के तरीका-ए-वारदात को लेकर फरार आरोपी राहुल सारथी पर संदेह था । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देशन पर पत्थलगांव और लैलूंगा पुलिस की संयुक्त टीम आरोपी पतासाजी में जुटी थी । एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के सतत पर्यवेक्षण, मार्गदर्शन पर लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में पुलिस टीम फरार आरोपी राहुल सारथी के मिलने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दिया जा रहा था जिसे पत्थलगांव क्षेत्र से पत्थलगांव और लैलूंगा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हिरासत में लिया गया है । आरोपी राहुल सारथी पिता पिन्टू सारथी 22 साल निवासी इंदिरानगर लैलूंगा थाना लैलूंगा ने पत्थलगांव में हुई बैंक सेंधमारी की घटना को अंजाम देने से इंकार किया है । आरोपी को थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा एसबीआई लैलूंगा में सेंधमारी की घटना में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, शीघ्र आरोपी के विरूद्ध पृथक से चालान पेश किया जावेगा । एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर फरार आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, आरक्षक मयाराम राठिया, हेलारियुस तिर्की और नरेश रजक की अहम भूमिका रही है ।

Previous articleRaigarh News: महिला दिवस पर किया गया महिला कर्मचारियों का सम्मान
Next articleसुनील लेंध्रा के जन्मदिन पर ओजस योग मंदिर परिवार ने दी बधाई
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क