रोज-रोज के रोक-टोक से नाराज छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
अभिभावक बनकर बड़े भाई द्वारा बिगड़ैल छोटे भाई पर रोक-टोक करना जानलेवा साबित हुआ। रविवार सुबह अपनों ने अपना ही खून बहा दिया । पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे बड़े भाई की मौत हो गई तो वहीं बुरी तरह जख्मी भाभी अस्पताल में मौत से जूझ रही है।

सकरी थाना क्षेत्र के अटल आवास में रहने वाले मूलचंद बंजारे और उनकी पत्नी खिलेश्वरी बंजारे, छोटे भाई मनमोहन बंजारे की बदचलनी से परेशान थे। आए दिन उसकी हरकतों को लेकर वे उसे डांटा करते थे। रविवार को भैया मूलचंद और भाभी द्वारा डांट फटकारने से आपा खो बैठे मनमोहन बंजारे ने अपने ही भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने भाभी पर भी ताबड़तोड़ वार किया, जिससे दोनों ही लहू लुहान होकर गिर पड़े ।इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां खिलेश्वरी को इलाज के लिए सिम्स भेजा तो वहीं जांच में पाया कि मूलचंद बंजारे की सांस रूक चुकी है ।अपने ही भाई की हत्या के आरोप में मनमोहन बंजारे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले का दुखद पहलू यह है कि मृतक मूलचंद के तीन मासूम बच्चे हैं जो इस घटना से अनाथ हो गए , तो वही उनकी मां भी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। एक पल में पूरा परिवार बिखर गया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह अवाक रह गया।