चौंकी चैतमा क्षेत्र में बकरा चोरों के विरूद्ध की गई…- भारत संपर्क
चौंकी चैतमा क्षेत्र में बकरा चोरों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
कोरबा। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशो के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना चौकी प्रभारी को अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे। वही इसी क्रम में चैतमा पुलिस को प्रार्थी मानसिंह मरावी की ओर से एक लिखित शिकायत पुलिस को दी गयी,कि उसके घर से रात्रि में दो बकरा को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस को विवेचना दौरान यह पता चला कि गांव के आसपास भी इस तरह की चोरी की घटनाएं हो चुकी है। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि कुछ समय से गांव में मोटरसाइकिल से अनजान लोग घूमते हैं और गांव की रेकी कर रहे हैं पुलिस को जांच में यह समझ में आ गया की हो ना हो आसपास के लोगों के द्वारा ही चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। वही इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि रजकम्मा के कुछ व्यक्ति बाजारों एवं चौक में बकरे का मटन काट कर सस्ते दामों पर बेच रहे हैं सूचना पर पुलिस के द्वारा उन व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं उनके कब्जे से एक बकरा को बरामद किया गया पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम कुछ समय से बकरा की चोरी कर रहे हैं और बाजार एवं चौक में मटन को काटकर बेच रहे हैं। वही प्रार्थी के घर के एक बकरे को काटकर बेच दिया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश किया जा रहा है जल्दी पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।