WPL 2024: आखिरी गेंद पर सनसनीखेज फैसला, 1 रन से हारने वाली दिल्ली खुद एक रन… – भारत संपर्क

0
WPL 2024: आखिरी गेंद पर सनसनीखेज फैसला, 1 रन से हारने वाली दिल्ली खुद एक रन… – भारत संपर्क

आखिरी गेंद पर 1 रन आउट होने वाली बैंगलोर की ऋचा घोष को दिल्ली की खिलाड़ियों ने दिलासा दिया.Image Credit source: PTI
अगर विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कोई एक टीम सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबलों का हिस्सा बनी है तो वो है दिल्ली कैपिटल्स. पिछले सीजन की रनर-अप दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन के पहले ही मैच में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा था और फिर उसके बाद एक और मुकाबले में उसे सिर्फ 1 रन से शिकस्त मिली थी. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम ने इस बार यही तरीका जीत के लिए अपनाया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनसनीखेज अंदाज में 1 रन से हरा दिया.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 10 मार्च को ये सुपर मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने पहले बैटिंग की और 181 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया. पिछले मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 139 रन का लक्ष्य भी हासिल करने में नाकाम रही दिल्ली की बैटिंग इस बार दमदार रही. उसके लिए शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में ही 50 रन पूरे कर लिए थे.
जेमिमा-कैप्सी की विस्फोटक बैटिंग
इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज और एलिस कैप्सी ने विस्फोटक पारियां खेलीं. भारतीय बल्लेबाज रॉड्रिग्ज ने पहले बाउंड्रियों का हल्ला बोला और सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. फिर एलिस कैप्सी ने भी रनों की रफ्तार बढ़ाई. दोनों के बीच 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. हालांकि बैंगलोर की टीम में लौटी ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट लेकर दिल्ली की रफ्तार पर लगाम लगाई.
ऋचा-पैरी की कोशिशें आखिरी बॉल पर नाकाम
बैंगलोर ने दूसरे ओवर में ही कप्तान स्मृति मंधाना का विकेट गंवा दिया था. इसके बावजूद टीम तेजी से रन बटोरती रही और इसकी वजह रहीं दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी, जिन्होंने तीसरे नंबर पर आकर रनों की बारिश कर दी. उन्हें सोफी मॉलिन्यू का भी अच्छा साथ मिला और दोनों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. बस यहीं पर पैरी रन आउट हो गई और बैंगलोर की पारी लड़खड़ाने लगी. हालांकि ऋचा घोष और सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभालकर हमला बोल दिया.
142 के स्कोर पर डिवाइन आउट हो गई और यहां से ऋचा घोष ही टीम को जीत के करीब तक ले गईं. आखिरी ओवर में बैंगलोर को 17 रनों की जरूरत थी. ऋचा ने पहली और पांचवीं गेंद पर छक्के जड़कर जीत की उम्मीद जगा दी. आखिरी गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी लेकिन जेस जोनासन की गेंद को ऋचा ने सीधे फील्डर के हाथों में खेल दिया. शेफाली वर्मा का थ्रो सीधे जोनासन के हाथों में आया, जिन्होंने ऋचा को रन आउट कर दिया और टीम 1 रन से मैच जीत गई. इसके साथ ही उसने टॉप-3 में अपनी जगह पक्की कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*25 साल की युवती, शादी का झांसा दे, भगा ले गई थी नाबालिक लड़के को तेलंगाना,…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय पोषण माह का विशेष आयोजन – अपोलो हॉस्पिटल्स…- भारत संपर्क| ट्रंप के फैसले ने इस देश को HIV संकट में धकेला, बच्चे हो रहे हैं पीड़ित – भारत संपर्क| सीरीज के बीच बदल जाएगी इंडियन टीम, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेंगे ये 2… – भारत संपर्क| Bihar Best Engineering Colleges: बीटेक के लिए बेस्ट है बिहार का ये काॅलेज, 41…