इंडोनेशिया में भूस्खलन और बाढ़ से भारी तबाही, 19 की मौत, सात लापता | landslides and… – भारत संपर्क

0
इंडोनेशिया में भूस्खलन और बाढ़ से भारी तबाही, 19 की मौत, सात लापता | landslides and… – भारत संपर्क
इंडोनेशिया में भूस्खलन और बाढ़ से भारी तबाही, 19 की मौत, सात लापता

आपदा प्रबंधन एजेंसी रेस्क्यू में जुटी. (सांकेतिक)

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर मूसलाधार बारिश के कारण अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लापता हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डोनी युसरीजल ने कहा कि शुक्रवार देर रात कई टन मिट्टी, चट्टानें और उखड़े हुए पेड़ एक पहाड़ से लुढ़ककर एक नदी तक पहुंच गए.

उन्होंने कहा कि इसके बाद कई तट टूट गए और पश्चिम सुमात्रा प्रांत के पेसिसिर सेलातन जिले में पहाड़ी गांवों में बाढ़ आ गई. युसरीजल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस आपदा में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है.

20 हजार घर पानी में डूबे

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अचानक आई बाढ़ से कम से कम दो ग्रामीण घायल हो गए और बचावकर्मी ऐसे सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जो कथित तौर पर अब भी लापता हैं. बयान में कहा गया कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण 14 घर जमीदोंज हो गए, 80,000 से अधिक लोग अस्थायी सरकारी आश्रयों में चले गए, जबकि पश्चिम सुमात्रा प्रांत के नौ जिलों और शहरों में लगभग 20,000 घरों की छत तक पानी भर गया है.

ये भी पढ़ें

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख डोनी युसरीज़ल ने कहा कि शुक्रवार देर रात टनों मिट्टी, चट्टानें और उखड़े हुए पेड़ एक पहाड़ से लुढ़ककर एक नदी तक पहुंच गए, जिसने अपने तटों को तोड़ दिया. युसरीजल ने कहा कि बचावकर्मियों ने शनिवार तक सबसे अधिक प्रभावित गांव कोटो इलेवन तारुसन से सात शव निकाले और दो पड़ोसी गांवों से तीन अन्य शव बरामद किए.

अब तक 19 लोगों की मौत

एजेंसी ने रविवार को कहा कि बचावकर्मियों ने पेसिसिर सेलाटन में छह शव और पड़ोसी जिले पदांग परियामन में तीन और शव निकाले, जिससे मरने वालों की संख्या 19 हो गई. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अचानक आई बाढ़ से कम से कम दो ग्रामीण घायल हो गए और बचावकर्मी सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जो कथित तौर पर अभी भी लापता हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क| Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से 2027 तक 5 लाख हितग्राहियों…- भारत संपर्क