पुलिस के रात्रि भ्रमण में अपराधी एवं आसामाजिक तत्वों पर…- भारत संपर्क

0

पुलिस के रात्रि भ्रमण में अपराधी एवं आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई, 35 लोगों पर की गई प्रतिबंधात्मक और 30 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना चौकी पुलिस के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत 8 मार्च को रात्रि में पेट्रोलिंग एवं गश्त के दौरान18 प्रकरणों में 23 व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। आम जगह पर शराब का सेवन करने वालों पर 36(च) के तहत 12 मिले। आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। पुलिस को जिन जगहों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी उन जगहों पर पुलिस ने पैदल भ्रमण किया। पुरानी बस्ती,ढोरी पारा,दर्री बस्ती,कटघोरा बस स्टैंड के आसपास,अन्य जगहों से आसामाजिक तत्वों को पकड़ा गया एवं उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। पुलिस के द्वारा 9 मार्च सजग कोरबा अभियान के तहत 109 जाफो, 36(च) कार्यवाही करते हुए कुल 35 लोगों के ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर पेट्रोलिंग एवं चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 लोगों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। कप्तान का कहना है कि पुलिस टीम के द्वारा सजग कोरबा के तहत रात्रि में घूमते हुए आसामाजिक तत्व के विरुद्ध पूर्णतः लगाम लगाने के लिए संगठित अपराधों के खिलाफ लगातार आगे भी कार्यवाही की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क