ये है भारत का सबसे अधिक जॉब देने वाला सेक्टर, इतने करोड़ का…- भारत संपर्क

0
ये है भारत का सबसे अधिक जॉब देने वाला सेक्टर, इतने करोड़ का…- भारत संपर्क
ये है भारत का सबसे अधिक जॉब देने वाला सेक्टर, इतने करोड़ का है कारोबार

सरकारी नौकरी में मिलती है 7th Pay Commission के हिसाब से सैलरी (सांकेतिक फोटो) Image Credit source: Representative Photo

नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट रोजगार के नजरिए से दोनों ही ठीक मानी जाती है. एक आम आदमी की अपनी नौकरी से यही इच्छा होती है कि समय पर सैलरी में बढ़ोतरी होती रहे और महीने के आखिरी में अकाउंट में पैसा क्रेडिट हो जाए. पढ़ाई शुरू करने से लेकर खत्म करने तक गोल लगभग लोगों का नौकरी पाना ही होता है. भले ही उसके बाद लोग बिजनेस करने लग जाएं या अपने सपनों को जीना शुरू कर दें.

एक सवाल करियर के शुरुआती दौर में कुछ लोगों के मन में आता है कि किस सेक्टर में सबसे अधिक नौकरी मिलती है? क्योंकि जहां मौके ज्यादा होंगे वहां सफलता के चांसेज भी अधिक होगी. आज की स्टोरी में हम उस सेक्टर के बारे में ही नहीं बताएंगे, बल्कि आपको उसके मार्केट वैल्यू और ग्रोथ के बारे में भी बताने वाले हैं.

ये है भारत का सबसे बड़ा सेक्टर

सर्विस सेक्टर भारत का सबसे बड़ा सेक्टर है. स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्विस सेक्टर के लिए मौजूदा कीमतों पर ग्रॉस वैल्यू ऐडेड (GVA) 2022-23 में 131.96 लाख करोड़ रुपए है. भारत के कुल 247.43 लाख करोड़ भारतीय रुपए के GVA में सर्विस सेक्टर का हिस्सा 53.33% है. 69.89 लाख करोड़ रुपए के जीवीए के साथ इंडस्ट्री सेक्टर का योगदान 28.25% है. जबकि कृषि एवं उससे संबंधित सेक्टर की हिस्सेदारी 18.42% है.

ये भी पढ़ें

क्या कहती है रिपोर्ट?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में सर्विस सेक्टर 10.8% की दर से ग्रो कर रहा है, जिसकी मार्केट वैल्यू 28.3 बिलियन डॉलर यानी 2 लाख 33 हजार करोड़ रुपए के बराबर है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, आईटी, बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों ने 2023 में निकली सभी नौकरियों में आधी हिस्सेदारी थी. यानी इस सेक्टर ने करीब 8.12 मिलियन यानी 81 लाख के करीब लोगों को नौकरी दी है. यानी कुल मिलाकर देखें तो सर्विस सेक्टर में किसी दूसरे सेक्टर की तुलना में अधिक मौका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क