Raisen road accident speeding dumper crushes wedding procession 4 killed st… – भारत संपर्क

0
Raisen road accident speeding dumper crushes wedding procession 4 killed st… – भारत संपर्क

तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से 4 बारातियों की मौत हो गई.
मध्य प्रदेश के रायसेन में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के घाट पिपरिया गांव स्थित जबलपुर-जयपुर नेशनल हाईवे-45 पर बारातियों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल डाला. हादसे में पांच बारातियों की मौत की खबर है. कई लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल पर एसपी विकास शहवाल पहुंच गए हैं. बारात होशंगाबाद से आई थी. डंपर की चपेट में कई बाराती आ गए, जिससे हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें आठ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी का इलाज चल रहा है.
होशंगाबाद से आई थी बारात
सोमवार की रात होशंगाबाद से बारात आई हुई थी. हाईवे किनारे बाराती इकट्ठा थे, तभी तेज रफ्तार डंपर बारातियों को कुचलता चला गया. डंपर की चपेट में कई बाराती आ गए. घटना से चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें

हाईवे पर घायल बाराती तड़प रहे थे. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठी हो गई. वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बारात में चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ओबेदुलागंज और सुल्तानपुर पुलिस पहुंची.
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस ने घायलों को सुल्तानपुर जिला अस्पताल पहुंचाया. डंपर की टक्कर से मौके पर ही चार बारातियों ने दम तोड़ दिया. एक बाराती की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घटना की जानकारी जिले के अधिकारियों को मिली. रायसेन जिलाधिकारी अरविंद दुबे और एसपी विकाश शहवाल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने बामुश्किल जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया. हादसे के बाद डंपर चालक मौका देखकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि डंपर की रफ्तार काफी तेज थी. अनियंत्रित होकर डंपर बारातियों में घुस गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…