Bihar Board 10th Result 2024 कब होगा घोषित? पिछली बार 3 लाख से अधिक हुए थे…

0
Bihar Board 10th Result 2024 कब होगा घोषित? पिछली बार 3 लाख से अधिक हुए थे…
Bihar Board 10th Result 2024 कब होगा घोषित? पिछली बार 3 लाख से अधिक हुए थे फेल

Bihar Board 10वीं रिजल्ट जल्द ही जारी होगा. Image Credit source: PTI ( file photo)

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं. अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक किया गया है. पिछली बार हाईस्कूल का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था. नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट के साथ बोर्ड मैट्रिक टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. आइए जानते हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा.

बता दें कि बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. इस पर स्टूडेंट्स 14 मार्च तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. मैट्रिक मूल्यांकन के बाद टाॅपर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा. उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BSEB की 10वीं का रिजल्ट मार्च के लास्ट तक घोषित कर सकता है. हालांकि बीएसईबी की ओर से अभी रिजल्ट की डेट नहीं जारी की गई है. बिहार बोर्ड अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रिजल्ट की डेट घोषित कर सकता है. पिछली बार भी बोर्ड ने ऐसा ही किया था.

ये भी पढ़ें – कब घोषित होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट?

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक?

  • BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर मैट्रिक रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर, रोल कोड आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • 10वीं रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

पिछली बार 3 लाख से अधिक हुए थे फेल

2023 में मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था. 10वीं में कुल 81.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स फेल भी हुए थे. एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया गया था. मैट्रिक की कंपार्टमेंट परीक्षा 10 मई से 13 मई के बीच हुए थी और कुल 72 हजार के करीब छात्रों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था. 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 59.59 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Railway टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, इस डेट से करें अप्लाई,…| सिन्धी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन- भारत संपर्क| अंकल प्लीज छोड़ दो…10 साल के बच्चे के साथ पड़ोसी करता था गंदा काम, ऐसे खु… – भारत संपर्क| खम्हार पाकुट को पर्यटन के लिए किया जाएगा विकसित, विश्राम गृह का होगा जीर्णोद्धार – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोरावस्था के भावनात्मक मुद्दे और उनका प्रबंधन पर एक दिवसीय…- भारत संपर्क