अपहरण, जबरन धर्म परिवार्तन… पाकिस्तान में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के डरावने… – भारत संपर्क

0
अपहरण, जबरन धर्म परिवार्तन… पाकिस्तान में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के डरावने… – भारत संपर्क

पाकिस्तान और अत्याचार का पुराना नाता माना जाता है. पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यकों के लिए देश नर्क से कम नहीं है. आए दिन हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार की खबरें सामने आती रही हैं. इसी बीच पाकिस्तान के सिंध में हिन्दू व्यापारी जयराम डाहेरा के नौजवान बेटे ऋतिक को अगवा कर लिया गया था. जिसका अब जंजीरों में जकड़ा हुआ, हिंसक भरा वीडियो जारी किया गया है. 05 Feb को सख्खर और मीरपुरमाथेलो के बीच रास्ते में मुसलमान डाकुओं द्वारा ऋतिक को अगवा किया गया था. ऋतिक को अगवा हुए 45 से ज्यादा दिन हो चुके हैं और डाकुओं के कब्जे में है.

अल्पसंख्यकों और हिंदू अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ विरोध और हड़ताल भी करते रहे हैं. मीरपुरमाथेलो के छोटे बड़े गांव में हिन्दुओं द्वारा हड़ताल और धरना अभी भी जारी है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं कुछ आंकड़ों पर जो पड़ोसी मुल्क में हो रहे अत्याचार के बारे में बताता हैं.

हिन्दू लड़कों को अगवाह करना

इसके अलावा भी कई ऐसे मामले हैं जो पाकिस्तान में होने वाले अत्याचारों को दर्शाता है. जिसमें, शादीशुदा युवती को अगवा न कर पाने के बाद उसकी गोली मार करके हत्या करने का एक मामला, हिन्दू लड़के और मर्दों का अगवा करके जबरन उनका मज़हब तब्दील करना और या उनका बलात्कार करने के 5 मामले. जबरन सामूहिक मजहब तबदीली के 2,251 मामले, टारगेट हत्या और बेरहमी से कत्ल के 25 मामले, गैरकानूनी गिरफ़्तारी और जबरन गुमशुदगी के 3 मामले. घरों, मंदिरों, कब्रिस्तानों पर हमला और जमीन पर कब्जा करने के कुल 77 मामले सामने आए हैं.

दुनिया में अगर कहीं जहन्नुम है तो वह पाकिस्तान

पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ होने वाले इन अत्याचारों के खिलाफ मानवाधिकार कार्यकर्ता ने आवाज उठाई है. पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए मानवाधिकार कार्यकर्ता महेश वासु ने इन मामलों का विरोध किया है. महेश ने कहा कि दुनिया में अगर कहीं जहन्नुम है तो वह पाकिस्तान में है. उन्होंने इसके विरोध में आवाज उठाने के लिए कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम