CAA लागू होने के बाद JNU ने क्यों जारी की स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी? | CAA…

0
CAA लागू होने के बाद JNU ने क्यों जारी की स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी? | CAA…
CAA लागू होने के बाद JNU ने क्यों जारी की स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी?

CAA लागू होने के बाद जेएनयू ने एडवाइजरी जारी की. Image Credit source: PTI

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का नोटिफिकेशन कल, 11 मार्च को केंद्र सरकार ने जारी कर दिया. अधिसूचना जारी होने से साथ ही सीएए देश में लागू हो गया. वहीं CAA का नोटिफिकेशन जारी होने के कुछ ही घंटों के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने एक एडवाइजरी जारी. आइए जानते हैं कि जेएनयू ने ये एडवाइजरी क्यों और किसके लिए जारी की है और इसके क्या मायने हैं.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने सोमवार को जारी एडवाइजरी में स्टूडेंट्स को सतर्क रहने और विश्वविद्यालय कैंपस में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. ये एडवाइजरी केंद्र द्वारा नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) का नोटिफिकेशन और लोकसभा चुनाव से पहले इसके कार्यान्वयन को मंजूरी देने के कुछ घंटों बाद जारी की गई.

ये भी पढ़ें – IGNOU ने बढ़ाई एडमिशन की लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

क्यों जारी की गई एडवाइजरी में?

देर शाम जारी एडवाइजरी में कहा गया कि कैंपस में चल रही छात्र संघ की चुनाव प्रक्रिया और छात्र निकायों द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के मद्देनजर विश्वविद्यालय परिसर में सभी से सतर्क रहने और शांति बनाए रखने में योगदान देने की अपील की जाती है. साथ ही कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कैंपस में किसी भी प्रकार की हिंसा या अनुशासनहीनता के प्रति शून्य सहिष्णुता की अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ता से दोहराता है और कैंपस में सभी से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की अपील करता है.

छात्रों ने किया था विरोध प्रदर्शन

बता दें कि दिसंबर 2019 में दिल्ली में छात्रों के एक वर्ग ने सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था. जामिया मिलिया इस्लामिया सहित कई विश्वविद्यालय विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन गए थे. सोमवार को सीएए नियमों को अधिसूचित किए जाने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके कारण विश्वविद्यालय में भारी पुलिस तैनाती की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …