Raigarh: दिव्य शक्ति संस्था में… 8 लड़कों की नि शुल्क कार मोटर…- भारत संपर्क

0
Raigarh: दिव्य शक्ति संस्था में… 8 लड़कों की नि शुल्क कार मोटर…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 12 मार्च 2024। रायगढ़ में ख्याति प्राप्त समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति रायगढ़ द्वारा ग्रामीण अंचल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की दिशा में लगातार अग्रसर करने निशुल्क वाहन चालान प्रशिक्षण दिया जा रहा है , सभी नवीन चालक युवाओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरक्षित वाहन चालान के नियम, एवं गाड़ी का मैकेनिकल मेंटेनेंस की जानकारी भी पूरी दी जाती है

नि शुल्क मोटर प्रशिक्षण लेने के लिए रायगढ़ ही नहीं वरन रायगढ़ बॉर्डर से लगे हुए उड़ीसा एवं बिहार से भी युवक आते हैं मध्यवर्गीय परिवार के लिए दिव्य शक्ति की यह पहल किसी वरदान से कम नहीं , सेकेंड बैच में आठ लड़कों की ट्रेनिंग पूरी हुई प्रशिक्षण पूरी होते ही, एक लड़के की अच्छी जगह पर नौकरी भी लग गई है। यह खबर दिव्य शक्ति सदस्यों के लिए एक सुखद अनुभूति वाला पल होता है

नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी जी द्वारा दूसरे बैच के सभी युवा चालकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए तीसरे बैच के युवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर दिव्य शक्ति संस्था के सदस्य काफ़ी मात्रा में सम्मिलित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क