आकाश ने हासिल की अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड रेफरी की उपलब्धि- भारत संपर्क

0

आकाश ने हासिल की अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड रेफरी की उपलब्धि

कोरबा। आत्मरक्षा को प्रोत्साहित करती किकबॉक्सिंग जैसी विधा में वर्षों की मेहनत से पारंगत युवा आकाश गुरुदीवान ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय किकबाक्सिंग रेफरी का ओहदा प्राप्त कर कोरबा व छत्तीसगढ़ को गौरवांन्वित किया है। इतना ही नहीं, आकाश छत्तीसगढ़ के ऐसे पहले रेफरी भी बन गए हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड कार्ड हासिल किया और उत्कृष्ट रेफरी की श्रृंखला में नामजद हो गए हैं। इस उपलब्धि के बूते अब वे विदेश में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी मैच के दौरान रेफरी जज की सेवाएं दे सकेेंगे। किकबाक्सिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबाक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन द्वारा वैश्विक रूप से आयोजित किकबाक्सिंग खेल के तकनीकी विकास के लिए रेफरी जज के सेमिनार में प्रतिभागी वरिष्ठ रेफरी को योग्यता व अनुभव के आधार पर रैंकिंग प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ किकबाकसिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि इसी तारतम्य में वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में नई दिल्ली में 7 से 11 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया था। इसमें किकबाकसिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन (वाको) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राय बेकर (इटली), तकनीकी प्रमुख रोमियो देसा (यूरोप), रिंग रेफरी कमेटी के चेयरमैन यूरी लक्तिको (इस्तोनिया) व तातामी कमेटी के चेयरमैन ब्रायन बैक (ग्रेट ब्रिटेन) विषेश रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने रेफरी के कार्य को सूचीबद्ध करते हुए ग्रेड प्रदान किया। इस उपलब्धि पर भारतीय किकबाक्सिंग संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, महासचिव संजय यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, उपाध्यक्ष कार्तिक डाकुआ, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय, आरती ग्रुप आफ कंपनी के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल, मनीष मण्डल, राजीव मुंदड़ा, एसोसियेशन के फिजियोथेरेपी एडवाइजर डॉ आकाश रजक, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, क्रीड़ा भारती कोरबा के संयोजक बलराम विश्वकर्मा, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा, प्रतिभा राय, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, जुनैद आलम, विकास नामदेव, रघुनाथ नायक, संतोष निर्मलकर, अमरदीप सिंह, प्रवीण बंजारे, विशाल हियाल, रितेश साहा, शानू मेहराज, प्रभात साहू, अशोक साहू, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, मो आसिफ, विकास नामदेव, शाहरुख अंसारी, विवेक यादव, कपिल पटेल, शुभम यादव, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क| लोक पर्व पोला पर आदर्श युवा मंच द्वारा बैल दौड़ एवं…- भारत संपर्क