ठोकरों को ठोकर मारने वाले खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह, आखिरी ओवर में 5 छक्के उड़… – भारत संपर्क

0
ठोकरों को ठोकर मारने वाले खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह, आखिरी ओवर में 5 छक्के उड़… – भारत संपर्क

KKR के बड़े मैच विनर हैं रिंकू सिंह (Photo: Instagram)
रिंकू सिंह. क्रिकेट को देखते, जानते और समझते हैं तो इस नाम से अंजान नहीं होंगे. क्योंकि, ये नाम अब भारतीय क्रिकेट की जान बन चुका है. कम से कम T20 क्रिकेट में तो ऐसा ही है, जहां रिंकू सिंह का मतलब उस भरोसे से है जो हार के जबड़े से भी जीत को छिन ला सकता है. वैसे गठीले बदन और छोटी कद-काठी वाले रिंकू सिंह की ऐसी पहचान बनी कैसे, कि T20 की पिच पर उनके आगे बड़े से बड़े गेंदबाज भी गेंद फेंकने से कतराते हैं. तो ये कहानी थोड़ी लंबी है. इसके पीछे रिंकू का संघर्ष है. उनकी मेहनत है. उनके अपनों की दुआएं है. उन सबका सहयोग है कि जिन्होंने रिंकू सिंह आज जिस मुकाम पर खड़े हैं, वहां तक पहुंचने में मदद की.
सीधे शब्दों में कहें तो रिंकू, ठोकरों को भी ठोकर मारने वाले खिलाड़ी हैं. यहां ठोकरों को ठोकर मारने से मतलब उन संघर्षों और मुश्किलों से जुड़ा है, जो उन्होंने क्रिकेट में हासिल किए मुकाम के दौरान देखी या महसूस की है. उन्होंने अपने पिता का संघर्ष देखा, जो घर-घर सिलेंडर पहुंचाया करते थे. अपने बड़े भाई को ऑटो चलाकर गुजारा करते देखा. यहां तक कि खुद भी पोछा लगाया. पर इन सारी चीजों के बीच अपना एक जुनून जिसे उन्होंने मरने नहीं दिया, वो रहा क्रिकेट.
यूपी के अलीगढ़ से IPL खेलने वाले पहले क्रिकेटर
रिंकू सिंह यूपी के अलीगढ़ से आते हैं, जहां से निकलकर आईपीएल खेलने वाले वो पहले क्रिकेटर हैं. IPL के उनके सफर की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. तब पंजाब किंग्स ने उन्हें 10 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. जिस तंगहाली से निकलकर आईपीएल के ऑक्शन तक पहुंचे थे, उसे देखते हुए रिंकू सिंह के लिए उस वक्त 10 लाख रुपये की रकम बहुत बड़ी थी. अगले ही सीजन उन्हें KKR ने 80 लाख रुपये में खुद से जोड़ लिया. इस बार रिंकू की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी. लेकिन, 20 की जगह जब 80 लाख रुपये झोली में गिरे तो रिंकू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने एक इंटरव्यू में तब कहा भी था, जब एक बड़े सपने के साकार होने जैसा था.
ये भी पढ़ें

पॉकेट में पैसे आए पर नाम कमाना था बाकी
अब पैसे तो पॉकेट में थे. लेकिन, नाम और पहचान नहीं थी. मतलब IPL में आए और कोई नाम तक ना जान पाए तो फिर क्या फायदा? ये बात रिंकू सिंह को अच्छे से पता थी, जो IPL 2017 से IPL 2021 के बीच बस 10 मैच ही खेल सके थे. IPL 2022 से पहले KKR ने उन्हें रिलीज कर फिर से मेगा ऑक्शन में खरीदा. इस बार रिंकू को KKR ने 55 लाख रुपये में ही खरीदा लेकिन एक चीज अच्छी ये हुई कि उन्हें खेलने के मौके मिले. IPL 2022 में रिंकू ने 7 मैच खेले और 174 रन बनाए.
आखिरी ओवर में जमाए 5 छक्कों से आसमान छुआ करियर
रिंकू सिंह को लोग जानने तो IPL 2022 के बाद लग गए थे. लेकिन, उन्हें अपनी जो एक विस्फोटक बल्लेबाज और मैच फिनिशर की इमेज बनानी थी, वो अभी भी नहीं बनी थी. रिंकू सिंह की ऐसी पहचान कायम हुई IPL 2023 में, जब उन्होंने 9 अप्रैल 2023 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाते हुए 29 रन के टारगेट को चेज कर नया IPL रिकॉर्ड बनाया. ये IPL इतिहास के आखिरी ओवर में हुआ हाईएस्ट रनचेज है, जो कि रिंकू सिंह की बदौलत मुमकिन हुआ था.
IPL 2024 में भी KKR के लिए कहर बरपाएंगे रिंकू
IPL 2023 में रिंकू सिंह ने KKR के लिए ग्रुप स्टेज के सभी 14 मैच खेले, जिसमें 474 रन जड़े. उनके लिए ये पूरा सीजन कमाल का रहा. उनकी पहचान को बनाने वाला साबित हुआ. खासकर वो लम्हा तो बिल्कुल, जिसमें उन्होंने 5 छक्के जड़कर खलबली मचा दी. उसी का असर हुआ कि KKR ने IPL 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन कर लिया. मतलब अब 17वें सीजन में भी रिंकू सिंह KKR के लिए ही कुछ करते, लड़ते और मैच जीतते दिखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन — भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क