मार्केट की आंधी में हवा हुए ‘अडानी’, 6 घंटे में उड़ गए 1.12…- भारत संपर्क

0
मार्केट की आंधी में हवा हुए ‘अडानी’, 6 घंटे में उड़ गए 1.12…- भारत संपर्क
मार्केट की आंधी में हवा हुए 'अडानी', 6 घंटे में उड़ गए 1.12 लाख करोड़

उद्योगपति गौतम अडानी की लिस्टेड कंपनियों में आई भारी गिरावटImage Credit source: TV9 Graphics

स्टॉक मार्केट जब गिरना शुरू करता है, तो अच्छे-अच्छों को हिलाकर रख देता है. बुधवार को भी शेयर बाजारों में ऐसी ही अफरा-तफरी का माहौल रहा. बीएसई सेंसेक्स तो दिनभर में 1100 पॉइंट तक नीचे चला गया और शाम को भी ट्रेडिंग खत्म होने के वक्त 906 अंक गिरकर बंद हुआ. ये शेयर बाजार में एक ही दिन में आई चुनिंदा बड़ी गिरावटों में से एक है. मार्केट की इस आंधी में उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर भी हवा हो गए.

गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में 10 लिस्टेड कंपनियां हैं. इन सभी कंपनियों के शेयर बुधवार को रेड जोन में रहे और शाम को कारोबार समाप्त होने पर इनकी टोटल मार्केट वैल्यूएशन 1.12 लाख करोड़ रुपए कम हो गई. आखिर अडानी की किस कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा?

Adani Group की कंपनियों के शेयर टूटे

अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट अडानी टोटल गैस के शेयर में देखी गई. इस कंपनी का शेयर प्राइस 9.50 प्रतिशत गिर गया. इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 9.07 प्रतिशत, अडानी एनर्जी सॉल्युशंस का शेयर 8.54 प्रतिशत, एनडीटीवी का शेयर 7.92 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स का शेयर 6.97 फीसदी नुकसान में रहा.

ये भी पढ़ें

वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 6.91 प्रतिशत की गिरावट आई. जबकि एसीसी के शेयर में 6.87 प्रतिशत, अडानी पावर के शेयर में 4.99 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 4.58 प्रतिशत और अडानी विल्मर के शेयर में 4.25 प्रतिशत की गिरावट आई है. इन सभी का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) बुधवार को 1,12,780.96 करोड़ रुपये घट गया.

अडानी पावर ने क्रॉस की लोअर सर्किट लिमिट

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर प्राइस में पिछले सात कारोबारी दिनों से गिरावट जारी है. जबकि अडानी पावर के शेयर में आज लोअर सर्किट लगा. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत टूटकर 72,761.89 पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…| छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग घटनाओं में 6 लोग डूबे – मरहीमाता…- भारत संपर्क| *सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क