थार का रेगिस्तान हो या सियाचिन की ठंड, जवानों तक ऐसे पहुंचेगा बैक्टीरिया फ्… – भारत संपर्क

0
थार का रेगिस्तान हो या सियाचिन की ठंड, जवानों तक ऐसे पहुंचेगा बैक्टीरिया फ्… – भारत संपर्क

सेना के जवानों के लिए बनाया गया वाटर बाउचर.
पानी की समस्या को लेकर देश की सुरक्षा में तैनात जवान आज भी सरहदों पर दो चार हो रहे हैं. कई जगह तो जवान मीलों दूर से पानी लेकर लाकर प्यास बुझा रहे हैं, लेकिन अब भारतीय सेना के जवानों को दूरस्थ क्षेत्रों में भी पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री ने भारतीय सेना के जवानों के लिए एक ऐसा वाहन तैयार किया है, जो से हर परिस्थितियों में पीने का पानी मुहैया कराने की क्षमता रखता है.
दरअसल, जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री ने भारतीय सेना को पीने के पानी के लिए वाटर बाउजर वाहन तैयार किया है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी पानी को पीने योग्य बनाए रखने में सक्षम है. व्हीकल फैक्ट्री द्वारा तैयार किए गए इस वाटर वाउचर को वाहन में रखकर दुर्गम से दुर्गम इलाके में भी आसानी से ले जाया जा सकता है. वाटर बाउचर को विशिष्ट मापदंडों के साथ डिजाइन किया गया है और यह अत्यधिक प्रतिकूल मौसम में भी पीने के पानी की आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम है.
क्यों खास है ये वाटर बाउचर?
व्हीकल फैक्ट्री के संयुक्त महाप्रबंधक रामेश्वर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बाउचर को विशेष खाद्य ग्रेड स्टील के साथ डिजाइन किया गया है, जो 72 घंटे तक बिना किसी बैक्टीरिया के पानी की गुणवत्ता को बनाए रखता है. चाहे फिर वह रेगिस्तान की शरीर को झुलसा देने वाली तेज गर्मी हो या फिर सियाचिन और लेह लद्दाख की सर्दी हो. माइनस 45 डिग्री सेल्सियस से लेकर प्लस 45 डिग्री तक के तापमान में यह वाटर बाउचर पानी की गुणवत्ता को खराब नहीं होने देता. किसी भी मौसम में पानी का तापमान पूरे 72 घंटे के दौरान 5 डिग्री के अंतर में बनाए रहता है.
735 वाटर बाउचर बनाकर देना होगा
एक समान तापमान बनाए रखने के लिए इस वाटर वाउचर को इंसुलेशन के साथ तीन परतों में बनाया गया है. विशेष दूरी और ऊंचाई पर स्थित टैंकों तक पानी को वाउचर से पहुंचने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं भी दी गई हैं. व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर को वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय थल सेना से इस वाटर बाउचर को बनाने का वर्क ऑर्डर मिला है. व्हीकल फैक्ट्री को ऐसे 735 वाटर बाउचर बनाकर भारतीय सेना को देने हैं, जिसमें से एक तैयार हो गया है, जिसकी टेस्टिंग भी कर ली गई है और अब जल्द ही पूरे ऑर्डर को तैयार कर भारतीय सेना को वाटर बाउचर सौंप दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क