Android 15 पर गूगल ने शुरू किया काम, 6 नए फीचर्स के साथ प्राइवेसी होगी बेहतर |… – भारत संपर्क

0
Android 15 पर गूगल ने शुरू किया काम, 6 नए फीचर्स के साथ प्राइवेसी होगी बेहतर |… – भारत संपर्क

Android Vs iOS ये तुलना हमेशा से चली आ रही है. iOS एपल डिवाइस के लिए काम करता है, वहीं एंड्राइड सिस्टम गूगल और दूसरी कंपनियों के डिवाइस में काम करता है. दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम समय-समय पर अपडेट होते हैं और इनके नए-नए वर्जन भी मार्केट में आते हैं. फिलहाल मुकाबला बढ़ाने के लिए गूगल ने Android 15 पर काम करना शुरू कर दिया है, इसका नाम वनिला आइसक्रीम रखा गया है. नए अपडेट के साथ एंड्राइड फोन की सिक्योरिटी और प्राइवेसी बेहतर होगी. नए ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या-क्या खास होगा और ये अपडेट एंड्राइड यूजर्स के फोन में कब तक आएगा, वीडियो में जानिए इसके बारे में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रेडा के चैयरमेन भूपेन्द्र सवन्नी पर 3% कमीशन मांगने का…- भारत संपर्क| अवैध शराब के खिलाफ सीपत पुलिस की कार्रवाई, 40 पाव देशी शराब…- भारत संपर्क| OpenAI और Google को टक्कर देने आया Microsoft का Copilot Mode – भारत संपर्क| धरमजयगढ़ में बर्तन दुकान चोरी का खुलासा; CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी, माल बरामद – भारत संपर्क न्यूज़ …| व्ही रामाराव बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश तेलुगु महासंघम के…- भारत संपर्क