भांजी भांजे के लिए मौसियों का ऐसा प्यार नहीं देखा होगा, सिर मुंडवाकर किया ये दान |… – भारत संपर्क

0
भांजी भांजे के लिए मौसियों का ऐसा प्यार नहीं देखा होगा, सिर मुंडवाकर किया ये दान |… – भारत संपर्क

पड़ोसी देश चीन से मौसियों के प्यार की एक अनोखी कहानी सामने आई है. जहां चार मौसियों ने अपने भांजे-भांजी की जान बचाने के लिए अपनी स्किन तक दे दी. दरअसल, चीन के शैंडोंग प्रांत के दो बच्चे आग में बुरी तरह झुलस गए थे. आग से स्किन ज्यादा जल जाने के बाद उनको बिना स्किन ट्रांसप्लांट करे बचाए जाना मुश्किल हो गया था. चीनी मीडिया के मुताबिक, आग की घटना 20 फरवरी को पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत के एक घर में हुई. इस घटना में छह साल की बच्ची केके और चार साल का डंडन बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद उनको अनन फनन में अस्पताल ले जाया गया.

इस हादसे के बाद दोनों बच्चे 5 दिन तक कौमा में रहे और उन्हें कई गंभीर चोटें आई, जिनमें स्किन बर्न, कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग और ऑर्गन फेल्योर हुआ. दंपति बच्चों को राजधानी बीजिंग ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनका इलाज करने के लिए स्किन ग्राफ्टिंग की जरूरत होगी.

कैसे हुआ हादसा?

कमरे में आग लगने की वजह से दोनों बच्चे आग में झुलस गए. दंपति ने किसी तरह आग से बच्चों को निकाला और डॉक्टर के पास लेकर गए. चीनी मीडिया के मुताबिक आग के कारणों को अभी तक पता नहीं लग पाया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आग एयर कंडीशनर के स्विच ऑन करने के बाद लगी.

ये भी पढ़ें

मदद के लिए मौसी ने बढ़ाए हाथ

जब राजधानी बीजिंग में डॉक्टरों ने दपंति से कहा कि बच्चों का इलाज करने के लिए स्किन ग्राफ्टिंग की जरूरत होगी तो मां बाप परेशान हो गए. जब घर आकर उन्होंने इस बात का जिक्र किया तो मौसी फौरन मदद के लिए तैयार हो गईं. फिर मेडिकल टेस्ट में पता चला कि मां की चारों बहनें स्किन दान कर सकती हैं. चीनी मीडिया ने एक बहन के हवाले से लिखा, “हम सभी पांचों ने अपने सिर मुंडवा लिया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं अपना सिर मुंडवाऊंगी, लेकिन मैं बच्चों को बचाने के लिए कुछ भी करूंगी.”

सर्जरी के बाद बच्चों की जान बचा ली गई है. गोद में बच्चों को लेकर बिस्तर पर एक साथ बैठी पांच महिलाओं की तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क| पकड़ी गई ड्रग्स तस्कर सरिता बाई, राजस्थान से मंगाती थी नशे का सामान; फिर इं… – भारत संपर्क